वाराणसी: ड्राई रन को लेकर लापरवाही, साइकिल से कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंचे अस्पताल
- वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की तैयारियों में लापहवाही दिखी. चौकाघाट कोरोना वैक्सीन केंद्र से कर्मचारी वैक्सीन लेकर अस्पताल में साइकिल से पहुंचे. अस्पताल में वैक्सीन रखने के लिए मेज आदि की कोई व्यवस्था नहीं दिखी.

वाराणसी. यूपी के सभी जिलों में मंगलवार यानी आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. ड्राई रन (मॉक ड्रिल) की तैयारियां को लेकर वाराणसी में जिला प्रशासन की पोल खुल उस समय खुल गई, जब कर्मचारी वैक्सीन लेकर अस्पताल में साइकिल से पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार चौकाघाट कोरोना वैक्सीन केंद्र से यह वैक्सीन महिला अस्पताल में कर्मचारी द्वारा साइकिल से पहुंचाई गई. पुलिस की तैनाती तो थी लेकिन वैक्सीन को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए तैयारियां में कमी दिखी. तैयारियों की पोल एक बार और खुली जब वैक्सीन अस्पताल में पहुंची. वैक्सीन रखने के लिए मेज आदि की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. हालांकि, वहां पर वैक्सीन आने के बाद मेज आदि की व्यवस्था की गई.
कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर लापरवाह प्रशासन, अस्पताल तैयारी को लेकर सुस्त
आज यूपी के सभी जिलों के 6-6 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन आयोजित किए जा रहे हैं. ड्राई रन को लेकर तैयारियां की गई थी, इसके लिए वर्कशॉप आयोजित की गई थी. इसके बावजूद भी कई वाराणसी में कोरोना वैक्सनीनेशन की ड्राई रन को लेकर अव्यवस्था देखने को मिली.
वाराणसी : आम के बगीचे लगाओ 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान पाओ
बता दें कि ड्राई रन में अलग-अलग सत्र में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. इसमें पांच टीकाकरण कर्मी और 25 -25 वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों को शामिल किया गया हैं. वाराणसी में ड्राई रन के लिए तीन ग्रामीण व तीन शहरी स्थान का चयन किया गया है. शहरी क्षेत्र में जिला महिला हास्पिटल-कबीरचौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-शिवपुर और हेरिटेज हास्पिटल को चुना गया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में सेवापुरी ब्लाक के सीएचसी-हाथी, काशी विद्यापीठ ब्लाक के सीएचसी-मिसिरपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-पिंडरा का चयन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी के फूलपुर में बेहोश मिली किशोरी, फेवीक्विक से चिपके मुंह और आंख
पेट्रोल डीजल आज 5 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में नहीं बढ़े दाम
वाराणसी: पैन कार्ड धारको को भी आईटीआर दाखिल करना हुआ जरूरी