वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, जिंदा कारतूस संग टर्मिनल भवन में घुसा युवक

Smart News Team, Last updated: Tue, 18th Aug 2020, 9:58 AM IST
  • वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई हैं. एक युवक जिंदा कारतूस लेकर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में प्रवेश कर दिया. युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है.
वाराणसी एयरपोर्ट सुरक्षा में बड़ी चूक

वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा चूक का मामला सामने आया है. सोमवार को एक युवक जिंदा कारतूस पर्स में रखकर एयरपोर्ट के टर्मिनल में प्रवेश कर गया जिससे परिसर में हड़कंप मच गया.

चेकिंग के दौरान एक्सरे जांच में युवक के पास कारतूस पकड़ा गया. सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पुलिस को सूचित किया. वाराणसी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. जांच में पता लगा कि युवक देवरिया का रहने वाला है.

वाराणसी में इस लापरवाही के बाद सुरक्षा के सवाल उठ रहे हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में स्टाफ और लोगों के बीच घबराहट देखने को मिली. 

वाराणसी: व्यापारियों और गृहिणियों को अपना शिकार बना रहा कोरोना

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक से पूछताछ कर रही पुलिस को अभी खास जानकारी नहीं मिली है.

आधुनिक मशीनों से अब और बेहतर होगी वाराणसी में गंगा प्रदूषण जांच

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें