वाराणसी: सड़क के लिए खुदे गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत
- वाराणसी जनपद के जंसा थाना क्षेत्र अंतर्गत परमपुर गांव के पास रिंग रोड बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे में एक पाँच वर्षीय मासूम शाहिल की डूबने से मौत हो गयी.

वाराणसी जिले जंसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमपुर गांव के पास रिंग रोड बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे में एक 5 वर्षीय मासूम साहिल की डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों के ऊपर आफत का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक मासूम के परिजनों का रो-रो बुरा हाल था.
मिली जानकारी के अनुसार परमपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान हरीराम राजभर की पुत्री मायके आयी थी. उसका पुत्र साहिल सायंकाल अपने मामा मुकेश के साथ भैस चराने गया था. जहाँ मासूम शौच करने के बाद रिंग रोड निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे के पास चला गया. वहाँ शौच क्रिया करने के दौरान पैर फिसल जाने से वह पानी में चला गया और डूब गया. मासूम का मामा मुकेश राजभर तत्काल गड्ढे में पहुंच कर उसे एक निजी अस्पताल ले गया, जहाँ उसकी हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया गया. वाराणसी नगर में स्थित अस्पताल के चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
मासूम की मां पूजा राजभर की शादी हरिहरपुर थाना शिवपूर में हुई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
अन्य खबरें
वाराणसी: कोर्ट के जज एवं कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 48 घण्टे के लिए कोर्ट बंद
वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक, जिंदा कारतूस संग टर्मिनल भवन में घुसा युवक
वाराणसी: व्यापारियों और गृहिणियों को अपना शिकार बना रहा कोरोना
आधुनिक मशीनों से अब और बेहतर होगी वाराणसी में गंगा प्रदूषण जांच