वाराणसी: अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी का 70 साल की उम्र में निधन

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Jul 2021, 4:40 PM IST
वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर के मंहत रामेश्वर पूरी का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका हाल जानने के लिए अस्पताल गए थे.
वाराणसी के अन्नपूर्णा मंदिर के मंहत रामेश्वर पूरी ने 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

वाराणसी. काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी का आज शनिवार 10 जुलाई को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. महंत रामेश्वर पुरी का निधन वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में हुआ है. बता दें कि 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले महंत ने शनिवार 10 जुलाई को आखिरी सांस ली है.

महंत रामेश्वर पुरी को सीने में संक्रमण की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ता कराया गया था. जहां उनकी सेहत में सुधार नहीं था इसलिए उन्हें कल रात वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे थे. 

कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनकी सेहत का हाल जानने उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी फोन पर उनका हाल जाना था. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉक्टर दिलीप दुबे और उनकी टीम उनका इलाज कर रही थी. 

Cyber Crime: बैंक अधिकारी बनकर जालसाज ने पूछा OTP, फिर खाते से उड़ाए रुपए

उनकी बीमारी को लेकर डॉक्टरों ने बताया था कि महंत के हार्ट में इंफेक्शन काफी बढ़ गया था. बता दें कि वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखे गए थे फिर भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं था. हरिद्वार कुंभ के दौरान महंत जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें