वाराणसी: अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी का 70 साल की उम्र में निधन
वाराणसी. काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी का आज शनिवार 10 जुलाई को 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. महंत रामेश्वर पुरी का निधन वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में हुआ है. बता दें कि 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले महंत ने शनिवार 10 जुलाई को आखिरी सांस ली है.
महंत रामेश्वर पुरी को सीने में संक्रमण की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ता कराया गया था. जहां उनकी सेहत में सुधार नहीं था इसलिए उन्हें कल रात वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे थे.
कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनकी सेहत का हाल जानने उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी फोन पर उनका हाल जाना था. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉक्टर दिलीप दुबे और उनकी टीम उनका इलाज कर रही थी.
Cyber Crime: बैंक अधिकारी बनकर जालसाज ने पूछा OTP, फिर खाते से उड़ाए रुपए
उनकी बीमारी को लेकर डॉक्टरों ने बताया था कि महंत के हार्ट में इंफेक्शन काफी बढ़ गया था. बता दें कि वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखे गए थे फिर भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं था. हरिद्वार कुंभ के दौरान महंत जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
अन्य खबरें
वाराणसी के 693 गांवों में बनेंगे स्मृति वन, लोग पौधे लगाकर अपनों को करेंगे याद
Cyber Crime: बैंक अधिकारी बनकर जालसाज ने पूछा OTP, फिर खाते से उड़ाए रुपए
वाराणसी में प्रेमी के गायब होने का मामला, प्रेमिका ने जताई अनहोनी की आशंका
ऑनलाइन ठगी के शिकार 32 लोगों को वाराणसी पुलिस ने लौटाए रुपए, लोगों में खुशी