बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव 15 दिसंबर को, अध्यक्ष समेत 23 पदों पर 66 नामांकन

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 10:52 PM IST
  • बनारस बार एसोसएशन को लेकर बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत विभिन्न 23 विभिन्न पदों पर 66 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बनारस बार एसोसएशन का चुनाव 15 दिसंबर को होगा. वहीं इसकी मतगणना 16 दिसंबर को होगी.
बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव 15 दिसंबर को, अध्यक्ष समेत 23 पदों पर 66 नामांकन

वाराणसी. बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 15 दिसंबर को होना है. जिसके लिए नामांकन पत्र मंगलवार को भरे गए थे. जिसकी जांच बुधवार को हुई. नामांकन पत्रों की जांच में सभी वैध पाए गए है. जिसकी जानकारी चुनाव संचालन के लिए गठित वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह ने बताया. उन्होंने बताया कि बनारस बार एसोसिएशन के लिए होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद समेत विभिन्न 23 पदों पर कुल 66 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह ने आगे बताया कि 15 दिसंबर को होने वाले बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वासपी की तारीख है. नामांकन वापसी के बाद वास्तविक प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को चुनाव होने के बाद वोटों की गिनती 16 दिसंबर को होगी. 

कम नंबर मिलने पर काशी विद्यापीठ में छात्रों का हंगामा, महिला टीचर को बनाया बंधक

इस बार बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही महामंत्री पद के लिए छह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चार और उपाध्यक्ष के दो पदों पर दस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं उपाध्यक्ष के दो अन्य पदों( दस साल से कम वकालत) के लिए आठ, कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन, संयुक्त मंत्री के तीन अलग-अलग पद के किए सात प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. इसके अलावा प्रबंध समिति के 12 पदों में से छह पदों(15 साल से अधिक वकालत) पर सात और शेष छह पदों(15 साल से कम वकालत) पर 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें