वाराणसी: संपत्ति विवाद में भेलूपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 4:39 PM IST
  • शहर में पुलिस ने संपत्ति विवाद में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ने लगते हैं.
भेलूपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

वाराणसी: शंकुलधारा पोखरे के पास खोजवा पुलिस चौकी के सामने मकान के आपसी विवाद में कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे. जिसे देखकर भेलूपुर पुलिस ने पांच लोगों का चालान कर दिया है. इस मामले पर चौकी प्रभारी रवि यादव का कहना है कि ये लोग हर समय मारपीट करने लगते हैं. इनका विवाद कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने आगे बताया कि यह मारपीट दोपहर के वक्त हुई थी. वहीं, शांति भंग के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोनों के बीच संपत्ति का विवाद न्यायालय में कई दिनों से चल रहा है. जिसपर दोनों अपने-अपने हक की बात करते हैं और उसी अनुसार कोर्ट में तथ्यों को भी साझी करते हैं. इसमें जो भी आरोपी शामिल हैं उनपर पुलिस पहले से ही निगाह रख रही थी. उन्हें इनके बीच पहले से विवाद होने पर भी कई सारे बातों का पता था. जिसके चलते ऐसी कार्रवाई की गई है. इस मामले में आखिर फैसला तो कोर्ट का ही होगा.

 

वाराणसी: पैगंबरपुर में पुलिस की छापेमारी, विस्फोटक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस त्योहार होने के कारण काफी सतर्कता बरत रही है. यह सबकुछ इसलिए भी पुलिस के लिए ज़रुरी हो गया है क्योंकि उन्हें खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश त्योहारों के मद्देनज़र दे रखे हैं. इसलिए प्रशासन काफी सावधानी और बाज़ारो में लोगों से अनजानों से ना मिलने की सलाह दे रहा है. पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी ऐसी कोई घटना ना होने पाए इसलिए वो खुद जगह-जगह औचक निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं.

वाराणसी: एनीमिया से बचाव के किशोरियों को बताए गए घरेलू नुस्खे

वाराणसी: जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला, 3 घायल भर्ती, 4 के खिलाफ FIR

वाराणसी: सोमवार को किसान कल्याण केंद्र का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे PM मोदी

वाराणसी: दिनदहाड़े घर में धुसकर डकैती, नगदी समेत आभूषण और कपड़े ले उड़े चोर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें