वाराणसी में चेन स्नैचर्स का आतंक, दो बाइक सवारों ने घर लौट रही महिला को बनाया शिकार

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 8:06 PM IST
  • वाराणसी में बिहार के महिला का बाईक सवार उचक्को ने गले से चेन छीन लिया. जबकि महिला यहां लकां के आस पास किराए के मकान पर रहकर बच्चों को पढ़ाने का काम करती हैं.
वाराणसी में चेन स्नैचर्स का आतंक, दो बाइक सवारों ने घर लौट रही महिला को बनाया शिकार (फाइल फोटो)

वाराणसी: शहर में चेन छीनने की घटना पर लगाम नहीं लग रहा है आए दिन किसी न किसी थाने पर इस तरह की शिकायत दर्ज करायी जा रही है. शुक्रवार रात को लंका थाना अंतर्गत नगवा इलाके में घर लौट रही महिला के गले से चेन छीन बाइक सवार दो उचक्के भाग गए. महिला ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मीयों ने आसपास छानबीन की और वापस लौट गए. लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि चेन स्नेचिंग का मामला जानकारी में आया है और इस मामले की जांच जारी है.

बता दें लंका थाना क्षेत्र में रात 10:30 बजे नगवा मस्जिद के पास से जिस महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार दो उचक्के भाग गए उस महिला का नाम ज्योति पांडेय है. और वह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. पिछले कई दिनों से वह वाराणसी में किराए के मकान पर रहती हैं वह पेशे से एक अध्यापक हैं और यहां रहकर बच्चों को पढ़ाती हैं. बिहार में अपने घर रहकर इनके पति आलोक पांडेय गांव में हीं खेती करवाने का काम करते हैं.

गोरखपुर में बाढ़ का कहर: बारिश के बाद राप्ती, सरयू समेत कई नदियां उफान पर, गोरखपुर-वाराणसी मार्ग ठप्प

महिला ने पुलिस को छीने गए चेन का वजन 30 ग्राम बताया है (फाइल फोटो)

महिला लंका इलाके में जरुरी घरेलू सामान खरीदने गई थी. और सामान लेकर किराए के घर पर वापस लौटने में देरी हो गई. जब वह नगवा मस्जिद के पहले गली के मोड़ पर पहुंची तो अंधेरा होने के कारण पीछे से उनके पास दो बाइक सवार उचक्के आए. उन दोनों में से एक युवक मोटरसाईकिल से उतरकर महिला के पास आया. फिर वह महिला के गले से जबरन चेन छीनकर भाग निकला. महिला ने पुलिस को छीने गए चेन का वजन 30 ग्राम बताया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें