वाराणसी के व्यापारी का रुपयों से भरा बैग गायब, जांच में जुटी पुलिस

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Mar 2021, 6:21 PM IST
  • यात्रा के दौरान एक किराना व्यापारी का रुपयों से भरा बैग बस से गायब हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टूरिस्ट बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
व्यापारी का रुपयों से भरा बैग गायब

वाराणसी: यात्रा के दौरान एक किराना व्यापारी का रुपयों से भरा बैग बस से गायब हो गया. घटना कोखराज के सकाढ़ा के पास की है. व्यापारी का कर्मचारी जीरा खरीदने के लिए जयपुर जा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टूरिस्ट बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

किराना व्यापारी के कर्मचारी राकेश कुमार के मुताबिक वो मालिक से 40 लाख रुपए लेकर जीरा खरीदने के लिए महालक्ष्मी ट्रैवल्स की बस में सवार होकर जयपुर जा रहा था. कोखराज के सकाढ़ा गांव के पास हाइवे के किनारे जब बस एक होटल पर खाने-पीने के लिए रुकी, तो राकेश भी वहां नाश्ते के लिए उतरा.

शिक्षकों के ग्रुप में भेजे अश्लील वीडियो, मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

थोड़ी देर बाद जब राकेश वापस बस में चढ़ा तो उसने देखा कि रुपयों से भरा बैग गायब है. उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास लोगों की भीड़ जमा होगई. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस सवारियों के साथ बस को कोतवाली ले गई, जहां सभी यात्रियों की तलाशी लेकर छोड़ दिया गया.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव

इस मामले में पुलिस का कहना है कि व्यापारी की ओर से अभी तक कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है. केवल कर्मचारी ही सामने आ रहे हैं. ऐसे में घटना संदिग्ध सी लग रही है. फिलहाल ड्राइवर और कंडेक्टर को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें