वाराणसी कैंट के होटल में रेव पार्टी, दो कमरे बुक करके दर्जनों लोगों को जुटाया
- वाराणसी के छावनी इलाके के एक होटल में रेव पार्टी की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई है. पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए रेव पार्टी का खुलासा किया था.

वाराणसी. कोरोना काल में वाराणसी के होटल में रेव पार्टी का मामला सामने आया है. पार्टी रखने वाले ने कैंट इलाके के एक होटल में दो कमरे बुक कर दर्जनों लोगों को जुटाया था. होटल को मेहमान आने की बात कहकर रेव पार्टी का आयोजन किया गया. बड़े शहरों में नशे को बढ़ावा देने वाली इन पार्टियों ने अब अपने पैर छोटे शहरों में भी पसारने शुरू कर दिए हैं. महामारी में एक तरफ जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस तरह के किस्से सामने आ रहे हैं.
धार्मिक नगरी बनारस में हुई रेव पार्टी का खुलासा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया है. रेव पार्टी का वीडियो ट्वीट कर उन्होनें इस मामले की शिकायत की है. वीडियो में कई लड़के दिखाई दे रहे हैं जो शराब, सिगरेट और नशे के दूसरे सामान लेकर बैठे हैं.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब होटल और रेस्तरां बंद हैं तो ये होटल कैसे खुला. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश समेत अन्य अधिकारियों को वीडियो ट्वीट में टैग कर उन्हेनों मामले की शिकायत की है. वीडियो का वाराणसी कैंट के होटल कम्फर्ट इन का बताया जा रहा है. वीडियो में कई लड़के दिखाई दे रहे हैं जो नशे की चीजों का सेवन कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
कोविड काल में अमीरों की रेव पार्टी !
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 3, 2021
कानून गरीबों व असहाय लोगों के लिए ?
जानकारी अनुसार कल रात होटल कम्फर्ट इन, कैंटोनमेंट वाराणसी @varanasipolice @dmvaranasi2016 @Uppolice pic.twitter.com/6gpTt0dUe2
रेव पार्टी का खुलासा होने पर एसपी कैंट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने होटल रिकॉर्ड्स चेक करके कमरा बुक कराने वाले का नाम पता किया है. पुलिस का कहना है कि उस व्यक्ति और उसके साथियों से पूछताछ की जाएगी. शुरुआती जांच में शराब और प्रतिबंधित नशे (ड्रग्स) की बात सामने आई है.
वाराणसी: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अरविंद यादव, रेप-हत्या जैसे संगीन आरोप
अन्य खबरें
UP पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा तो धक्का देकर जबरन छुड़ा ले गए BJP नेता-समर्थक
UP में मुसलमान कांग्रेस के साथ आ जाएं तो दो सीट जीतेगी BJP: नसीमुद्दीन सिद्दीकी
लखनऊ: UP पुलिस इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल, पीड़ित से कहा- …अभी दुरुस्त कर दूंगा
UP विधानसभा चुनाव 2022 में 300 सीट पर होगी ऐतिहासिक जीत: डिप्टी CM केशव प्रसाद