वाराणसी: डबल मर्डर केस में होगी CBI जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 11:38 PM IST
  • वाराणसी के शुभम केसरी और रवि पांडेय के मर्डर केस में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम केसरी की बाइक भी बरामद की गई है. दो युवकों का शव हनुमान घाटी (अहरौरा, मिर्जापुर) के पास से पुलिस ने 16 जनवरी को बरामद किया था.
वाराणसी: डबल मर्डर केस में होगी CBI जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश

बनारस: बीते साल 22 दिसम्बर 2020 को गायब शुभम केसरी और रवि पांडेय जिनकी हत्या जनवरी 2021 के मध्य में कर दि गई थी. उनका शव 22 दिसम्बर को मिर्जापुर में मिला था. इस मामले मै इलाहाबाद हाईकोर्ट ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमुर्ती सुर्य कुमार केशरवानी और न्यायमुर्ती शमीम अहमद ने आदेश दिया है. शुभम के भाई शिवम ने पांच जनवरी 2021 को उच्च न्यायालय मे हैबियस कार्पस याचिका दाखिल की थी.

मीरजापुर के अहरौरा पहाड़ी की खाई में मिले दो अधजले शवों में एक की पहचान कोतवाली के गोला दीनानाथ निवासी शुभम केशरी के रूप में हुई थी. वह कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था. 28 अगस्त 2017 में उसने चौक के राजा दरवाजा में झोला व्यापारी मोहन निगम को उनकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक और आरोपित संजय यादव उर्फ नाटे भी गिरफ्तार हुआ था. शुभम पहले झोला व्यापारी मोहन निगम के साले सुनील निगम की दुकान में काम करता था.

वाराणसी : विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री की जल निगम को चेतावनी

वाराणसी के शुभम केसरी और रवि पांडेय के मर्डर केस में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम केसरी की बाइक भी बरामद की गई है. दो युवकों का शव हनुमान घाटी (अहरौरा, मिर्जापुर) के पास से पुलिस ने 16 जनवरी को बरामद किया था.

अगर पांच महीने नहीं भरा बिजली बिल तो मीटर ऑटोमैटिक हो जाएगा प्रीपेड

पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों का शव गड्ढे में मिला और आरोपियों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसे तेजाब से जलाया था. अहरौरा पुलिस ने बताया कि दोनों युवक 22 दिसंबर, 2020 से ही गायब थे. माना जा रहा है कि दोनों का अपहरण हो गया था. पुलिस का कहना था कि एक या दो दिन पहले दोनों युवकों को मारकर उनका शव हनुमान घाटी के पास फेंका गया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें