CBSE परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था, बच्चों को बांटे प्रश्नपत्र के खराब प्रिंट, पुलिस में शिकायत

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 3rd Dec 2021, 3:09 PM IST
  • वाराणसी में सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर खराब प्रिंट के प्रश्न पत्र बच्चों को दिया गया. एक दसवीं के छात्र ने परीक्षा केंद्र की अव्यवस्था को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
CBSE परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था, बच्चों को बांटे प्रश्नपत्र के खराब प्रिंट, पुलिस में शिकायत

वाराणसी. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रथम सत्र की परीक्षा शुरू हो गई है. वाराणसी में परीक्षा में प्रश्न पत्र के खराब प्रिंट के कारण 300 से अधिक बच्चों ने आधी अधूरी परीक्षा दिया. प्रिंट इतना खराब था कि बच्चों को पेपर सही से समझ तक नहीं आ रहा था. यह स्थिति गायत्री नगर स्थित शांडिल्य पब्लिक स्कूल की है. जहां पर पेपर का प्रिंट सही नहीं होने पर बच्चों ने जैसे-तैसे करके परीक्षा दिया. वहीं इसकी शिकायत टीवीएन के दसवीं के छात्र शिवांश सिंह ने लंका थाने में दर्ज कराई है. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

शांडिल्य पब्लिक स्कूल को तुलसी विद्या निकेतन के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. टीवीएन के छात्रों ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर तमाम अव्यवस्थाएं है. पहले दिन का जो पेपर 10:30 बजे शुरू होना था उसका पेपर दोपहर 1 बजे दिया गया. जिसको लेकर उन्होंने अपने स्कूल में भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने वापस सेंटर भेज दिया गया. इतना ही नहीं शुक्रवार का पेपर भी एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. 

बिकी हुई जमीन को दोबारा बेचने के मामले में पूर्व प्रधान समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बच्चों ने आगे बताया कि परीक्षा सेंटर पर न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पेयजल की. साथ ही उनका कहना है कि स्कूल के पास परीक्षा पेपर को प्रिंट कराने के लिए ढंग का प्रिंटर तक नहीं है. आधे अधूरे प्रश्न पत्र दिए जा रहे है. डायग्राम पूरी तरह काले धब्बे की तरह दिख रहे थे. साथ ही प्रश्न पत्र की त्रुटियों को परीक्षा समाप्त होने से मात्र 20 मिनट पहले कुछ बच्चों को बताया गया. वहीं कुछ बच्चों को तो इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. 

परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर पॉपीस पहुंची. जिन्होंने वहां मौजूद बच्चों और उनके अभिभावकों से बात किया. बच्चों ने प्रिंट किए हुए प्रश्न पत्र भी दिखाए. उल्लेखनीय है कि इस बार सीबीएसई ने प्रश्न पत्र छपा कर भेजने के बजाय ईमेल से भेजे हैं और उन्हें सेंटर पर ही प्रिंट करके बच्चों को दिया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें