वाराणसी: बिना पेपर के छात्रों को बुला लिया कॉलेज, छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Sep 2020, 8:51 AM IST
1- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गंभीर लापरवाही सामने आई. इसमें गांधी विचार मंच के पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र अहिंसा और शांति के सिद्धांत की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों उस समय भड़क गए जब कॉलेज की लापरवाही सामने आई. छात्रों को परीक्षा के लिए बिना पेपर बनाए ही बुला लिया गया था. परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को नारेबाजी की. इसके बाद परीक्षा भवन पहुंच कर उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. इस दौरान को सचिव की ओर से 15 दिनों के भीतर परीक्षा तिथि घोषित करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हुआ परीक्षा में कुल 34 छात्रों को शामिल होना था. 2- वातावरण में धूल की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए अब निर्माण स्थलों की डस्ट ऑडिट कराई जाएगी. इस दौरान बिल्डरों को ऑडिट की रिपोर्ट राज्य प्रदूषण बोर्ड को 10 अक्टूबर तक भेजनी होगी. बोर्ड की ओर से नगर निगम, पीडब्ल्यूडी सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए आदि संस्थाओं से मोबाइल एप डाउनलोड करवाया जाएगा. ऐप में दिए गए विभिन्न बिंदुओं को भरकर राज्य प्रदूषण बोर्ड को भेजना होगा. इसके बाद राज्य प्रदूषण बोर्ड की टीम स्थलों का भौतिक निरीक्षण करेगी. निर्माण स्थलों पर कैमरा लगाना भी अनिवार्य होगा. साथ ही डस्ट को कंट्रोल करने के लिए पर्दे भी लगाना अनिवार्य होंगे. 3- दिल के मरीजों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना से मर रहे लोगों में करीब 30 फीसदी से लोग हृदय के मरीज पाए गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दिल के मरीजों के लिए कोरोना घातक साबित हो रहा है. ऐसे लोगों को एहतियात बरते जाने की बेहद जरूरत है. जिले में अब तक कोरोना 209 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 65 मरीज हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. 4- पर्यटन स्थल सारनाथ पुरातत्व महत्व के प्राचीन स्मारकों के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र में बने भवनों की सूची एसएसपी कार्यालय को सौंप दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने सारनाथ थाने व आसपास के क्षेत्रों का हाल ही में निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पुरातत्विक स्थलों के आसपास बने अवैध भवनों की सूची पुलिस अधिकारियों से मांगी थी जिसके बाद पुलिस महकमे ने प्रतिबंधित क्षेत्र में बने भवनों की सूची बनाकर एसएसपी अमित पाठक को सौंप दी है. एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बने भवनों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रतिबंधित क्षेत्र में करीब 17 भवन इसकी जद में आ रहे हैं जिन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. 5- भेलूपुर थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रह रहे गोलगप्पे की दुकान चलाने वाले युवक ने रविवार की रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.मृतक की पहचान 40 वर्षीय मिथिलेश झा के रूप में हुई है. सोमवार की सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर मिथिलेश के भाई के कमलेश ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो भौचक्का रह गया. कमरे के अंदर पंखे से लटकती हुई मिथलेश की लाश दिखाई दी. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. किसी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मूल रूप से बिहार के मधुबनी क्षेत्र के रहने वाले शिवानंद का दूसरा बेटा मिथिलेश झा भेलूपुर मे किराए का मकान लेकर गोलगप्पे की दुकान लगाता था. मिथिलेश झा के शादी बनारस के दशाश्वमेध घाट स्थित नीतू से हुई थी.
वाराणसी बुलेटिन
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें