वाराणसी: वाणिज्य कर की टीम ने होटलों पर मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Mar 2021, 11:19 AM IST
  • बुधवार को वाणिज्य कर विभाग की (SIB) के अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में 18 अफसरों की टीम ने होटल मदीन और होटल मैरिडियन में एक साथ छापा मारा.
(प्रतीकात्मक फोटो).

वाराणसी: वाणिज्य कर विभाग की 18 अफसरों की तीन टीमों ने बुधवार को होटल मदीन व मैरिडियन ग्रैंड में छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम को होटल के रूम सर्विस, बुफे और बैंक्वेट सर्विस के टैक्स में बड़ी गड़बड़ी मिली है. जानकारी के मुताबिक देर रात तक जांच में करीब 1 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़े जाने का अनुमान है.

आपको बता दें कि बुधवार को वाणिज्य कर विभाग की (SIB) के अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में 18 अफसरों की टीम ने होटल मदीन और होटल मैरिडियन में एक साथ छापा मारा. विभाग को दोनों होटलों में कर चोरी की सूचना मिली थी. SIB अधिकारियों के मुताबिक होटलों ने रूम सर्विस पर 18 प्रतिशत की बजाय 5 प्रतिशत ही टैक्स जमा किया है. साथ ही शादी समारोह के दौरान बैंक्वेट सर्वेस के टैक्स में भी बड़ी गड़बड़ी मिली है. वहीं, बुफे खाने के लिए गलत तरीके से ICT का लाभ लिया गया है.

वाराणसी: डाक्टरों और कर्मचारियों को 15 दिनों में लेना होगा निजी बिजली कनेक्शन

फिलहाल, SIB की 18 अफसरों की टीम दोनों होटलों के बिल बुक समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद पता चल सकेगा कि कितने करोड़ की टैक्स की चोरी की गई है.

काशी में पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की चाहत, घर बैठे ऐसे कर सकेंगे अस्थि विसर्जन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें