कोरोना का कहर : कमिश्नर की लोगों से वाराणसी नहीं आने की अपील, कई आदेश जारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Apr 2021, 1:16 PM IST
  • कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का 3 दिन पहले का कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले भक्तों को मंदिर परिसर में इंट्री नहीं मिलेगी. उन्होंने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है.

वाराणसी- देश के साथ-साथ वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आएं. साथ ही उन्होंने इस वक्त से लोगों से अपने-अपने घरों पर ही रहने की अपील की.

बताते चलें कि कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का 3 दिन पहले का कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले भक्तों को मंदिर परिसर में इंट्री नहीं मिलेगी.

काशी विद्यापीठ स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने लगाया कोविड टेस्ट न करने का आरोप, अधिकारी ने दिया बयान

आंकड़े बताते हैं कि बुधवार सुबह वाराणसी में 828 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक वाराणसी में कोरोना से संक्रमित 405 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि, 23280 कोरोना पॉजिटिव इस महामारी से पूरी तरह उबर चुके हैं. फिलहाल, 6270 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है.

वाराणसी के इन जगहों पर शाम 4 बजे के बाद जाना प्रतिबंधित, जानिए

वाराणसी: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अखरी बाईपास पर की अवैध वसूली की शिकायत, वीडियो वायरल

संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व VC प्रो.अशोक कुमार कालिया का कोरोना से निधन

वाराणसी: संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने सभी सीटों पर ABVP को हराया

पेट्रोल डीजल 14 अप्रैल का रेट: लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें