वाराणसी: पैसा डबल करने वाले अवेसम और कासिता ग्रुप के खिलाफ वारंट जारी
- वाराणसी में काफी दिनों से चल रहे पैसे के डबल खेल को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अवेसम और कासिता ग्रुप के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. इसके साथ ही इस ग्रुप के प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

वाराणसी. पैसा डबल करने के लालाच में वाराणसी की कंपनियों ने कई लोगों को ठगा है. इस मामले में अवेसम और कासिता ग्रुप के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने वारंट जारी कर दिया है. इन दोनों ग्रुप ने पैसे दो गुना करने समेत अन्य कई स्कीम बताकर लोगों से धोखाधड़ी की है. इस कारण अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अवेसम और कासिता ग्रुप के प्रतिनिधियों पर कार्रवाई करते हुए इससे जुड़े लोगों पर गैंगस्टर भी लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 18 लोग फरार हैं जिन्हें पकड़ने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही इन ग्रुप के खिलाफ कैंट, शिवपुर, लालपुर-पांडेयपुर और सिगरा में दर्ज मुकदमों की समीक्षा भी की जा रही है जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले को लेकर एसीपी कैंट के नेतृत्व में ठगों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. इसके साथ ही इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार इन दोनों कंपनियों ने मिलकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. वहीं जैसे ही इस कंपनी के खिलाफ मुकदमा जारी हुआ तो कंपनी के बड़े प्रतिनिधि फरार हो गये हैं.
वाराणसी सहित 12 जिलों में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा में छोड़ी जाएंगी 15 लाख मछलियां
एसपी द्वारा गठित की गई टीम अवेसम और कासिता ग्रुप के बाकी एजेंट को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है. इसके साथ ही कमिश्नर के आदेश पर अन्य फरार प्रतिनिधियों की तलाश भी तेजी से हो रही है. जो लोग पैसे डबल करने के लालच में इन ठगों का शिकार बने थे वह भी इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
अन्य खबरें
सांसद अतुल राय केस में निलंबित सीओ अमरेश बघेल गिरफ्तार, ASP विकास चंद्र त्रिपाठी सस्पेंड
वाराणसी में शरारती तत्वों ने गुमटी में आग लगाई, 70 हजार का सामान जलकर राख
वाराणसी में 20 हजार इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली