पेट्रोल कीमत के विरोध में कांग्रेस ने किया PM मोदी के संसदीय कार्यालय का घेराव
वारणसी. देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ हर जगह विरोध और प्रदर्शन हो रहा है. इस मंहगाई को देखते हुए वाराणसी में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थकों ने मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस समर्थक पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को घेरने के लिए रविन्द्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्मृति स्थल पर जुट रहे हैं.
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर जा रहे कांग्रेसियों को रोका. कांग्रेस नेता अजय राय ने कांग्रेसी समर्थकों के साथ पीएम मोदी कार्यालाय को घेरने के लिए समर्थकों को रविन्द्रपुरी पर बुलाया. देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सदर और राजातालब तहसील मुख्यालय पर ताली-थाल बजाते हुए प्रदर्शन किया. जिला इकाई अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजातालब मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया था.
पहले हुए प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि विरोध का उद्देश्य लोगों की पीड़ा की ओर नेतृत्व वाली सरकार का ध्यान आकर्षित करना था. इस सरकार में पेट्रोल डीजल, एलपीजी, खाद्य पदार्थों और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है.
वाराणसी वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हड़कंप
अन्य खबरें
UP में पकड़े गए आतंकी तो PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले हाई अलर्ट, तलाशी शुरू
दिल्ली एयरपोर्ट से वाराणसी को उड़ी इंडिगो फ्लाइट पहुंच गई रांची, यात्री परेशान
वाराणसी वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, हड़कंप
राजभर के मजार पर सजदा करने से बवाल, सुहेलदेव समाज के लोगों ने फूंका पुतला