वाराणसी में रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा 18+ कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th May 2021, 1:14 AM IST
  • कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के लिए रविवार 30 मई से सुबह दस बजे से कोविड पोर्टल पर 18 से 44 साल के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
टीकाकरण कार्यक्रम का शेड्यूल 31 मई से शुरू होगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी : कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है. इसके लिए 1 जून से टीकाकरण का नया चरण प्रारंभ हो रहा है. कोरोना की डोज लगाने के लिए 30 मई दिन रविवार से 18 साल से लेकर 44 साल तक के सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी जाएगी. सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया जाएगा. टीका लगाने वाले सभी लोग कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

वैक्सीनेशन कराने का शेड्यूल 31 मई से शुरू होगा. वही टीकाकरण की दूसरी डोज लेने के लिए 18 साल से लेकर 44 साल के सभी उम्र के लोगों को कोवैक्सीन के टीकाकरण के लिए 31 मई से पांच जून के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. टीकाकरण के आंकड़ों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक 34 लाख 24 हजार 355 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

बारिश के बाद शिमला के मॉल रोड से कम नहीं बनारस के इस इलाके की रौनक

वही टीके का पहला डोज 1 करोड़ 42 लाख 43 हजार 355 लोगों को लगाया जा चुका है. इस प्रकार पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 76 लाख 67 हजार 710 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. देश में 18 से 44 साल की युवा वर्ग के 18 लाख 22 हजार 374 लोगों का एक्शन किया जा चुका है.

वाराणसी में मंगलसूत्र चोरों का आतंक, एक रात में कई महिला शिकार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें