वाराणसी कोरोना अपडेट: कोरोना के 129 नए पॉजिटिव केस, 110 मरीज ठीक, 4 की मौत
- वाराणसी में बुधवार को 129 नए कोरोना के मरीज मिले. बनारस में 1 हजार से ज्यादा कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं.

वाराणसी में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को 129 नए कोविड संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके बाद वाराणसी में कोरोना मरीजो की संख्या 6 हजार से अधिक हो गई है. बुधवार को शहर में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई. वहीं 110 लोगों ने कोविड-19 को मात दी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण तेज हो रहा है. बुधवार को वाराणसी के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 1327 एक्टिव केस हैं.
बनारस शहर में अबतक 4600 से ज्यादा लोगों ने संक्रमण को मात दी है. वहीं शहर में 114 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
वाराणसी: इशांत शर्मा को अर्जुन अवार्ड दिए जाने पर वाराणसी में खुशी की लहर
वाराणसी के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम टेस्ट के लिए जाती है तो लोग आनाकानी करते हुए मिलते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम हर उस इलाके में टेस्ट कर रही है जहां से कोरोना संक्रमित मामले अधिक मिल रहे हैं.
वाराणसी: छेड़खानी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन पुलिस की हिरासत मे
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है.
अन्य खबरें
वाराणसी: इशांत शर्मा को अर्जुन अवार्ड दिए जाने पर वाराणसी में खुशी की लहर
वाराणसी: छेड़खानी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन पुलिस की हिरासत मे
वाराणसी में धन उगाही के आरोप में दो पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी: नगर निगम और ग्राम पंचायत के आपसी विवाद में डूबा है अवलेशपुर गांव