वाराणसी: आज से शुरू होगा सीरो सर्वे, पूरे जनपद से लिए जाएंगे कुल 1080 सैंपल
- वाराणसी में आज से सीरो सर्वे शुरु होगा. सीरो सर्वे के लिए 5 सदस्यों वाली 11 टीमों का गठन किया गया है. सर्वे के दौरान पूरे जनपद से कुल 1080 सैंपल लिए जाएंगे. कोरोना के साथ ही हेपेटाइटस बी और सी का भी सर्वे होगा.

वाराणसी शहर में शुक्रवार से शुरू हो रहा सीरो सर्वे आठ सितंबर तक चलेगा. इस दौरान पूरे बनारस से 1080 सैंपल लिए जाएंगे. इस सर्वे के लिए 5 सदस्यों वाली 11 टीमों का गठन किया गया है. सर्विलांस के लिए जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 45 ग्राम एवं वार्ड को मार्क किया गया है. सभी टीमों को आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण दिया गया.
सर्वे के लिए गठित की गई प्रत्येक टीम में 5 सदस्य में1 डॉक्टर, 1 लैब टैकनीशियन, 1 लैब असिस्टेंट, 1 एएनएम और 1 आशा बहन शामिल होगी. सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि यह टीमें चुने गए गांवों में जाकर 32-32 घरों से सैंपल लेंगी. हर घर से जांच के लिए एक-एक व्यक्ति के खून का सैंपल लिखित में सहमति लेने के बाद लिया जाएगा. 32 घरों से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 24 लोगों का सैंपल लिया जाएगा जिसमें 12 महिला और 12 पुरुष शामिल होंगे. इसके साथ ही 5 से 17 वर्ष तक के 8 बच्चों का सैंपल लिया जाएगा. इस दौरान लगभग पूरे जिले से कम से कम 1,080 सैंपल लिए जाएंगे. इन सैंपल्स में एंटीबॉडी की जांच होगी. सभी सैंपल टेस्टिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे.
वाराणसी: कार की टक्कर से अधेड़ की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग
सीरो सर्वे पर जानकारी देते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि सीरो सर्वे एक कम्यूनिटी स्टडी है जो कि जनपद के चुने गए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोंगों के बीच किया जाएगा. यही नही कोविड-19 के साथ ही हेपेटाइटिस बी तथा सी का भी सीरो सर्विलान्स किया जाएगा. इस स्टडी से मिले रिजल्ट से भविष्य में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए योजनाएँ बनाने में मदद मिलेगी.
अन्य खबरें
वाराणसी: कार की टक्कर से अधेड़ की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग
योगी सरकार के बिजली बिल पर फैसला वापस लेने के बाद बुनकरों ने खत्म की हड़ताल
ब्यूटी पार्लर रेप केस: सेक्स रैकेट के ग्राहकों की लिस्ट बनाकर खोज रही है पुलिस
शादी से इनकार के बाद लड़की के बारे में फेसबुक पर अंट-शंट लिखने पर पुलिस केस