कोरोना का हाहाकार, वाराणसी में एक और विधायक हुए कोरोना संक्रमित, 98 की मौत
- वाराणसी में एक और विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीजेपी एमएलसी केदारनाथ सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वाराणसी. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाराणसी के एक और विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भाजपा विधायक कैलाश सोनकर और सौरभ श्रीवास्तव के बाद अब एमएलसी केदारनाथ सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ शनिवार को वाराणसी में 58 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें 2 महिलाओं की मौत भी हो गई. जिले में मरने वालों की संख्या 98 पहुंच गई है.
वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को 260 लोगों की स्टेटस रिपोर्ट जारी की गई जिनमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. शनिवार को नए मरीजों के मिलने के बाद वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 325 हो गई है जिनमें 3 हजार 632 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना जांच का कंप्यूटरीकृत डाटाबेस हो रहा तैयार, फोन नंबर-नाम से होगी रिपोर्ट
मालूम हो कि वाराणसी में वर्तमान में 1598 एक्टिव केस हैं. आज जिन दो महिलाओं की मौत हुई उनमें 44 वर्षीय महिला जलालीपट्टी की निवासी हैं. उन्होंने शनिवार को बीएचयू अस्पताल में दम तोड़ा. वहीं दूसरी महिला इश्वरगंगी जैतपुरा निवासी थी जिनकी मौत मंडलीय अस्पताल में हुई है.
अन्य खबरें
वाराणसी: अभियंता चंद्रेश उपाध्याय और मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के बीच मारपीट
वाराणसी: गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि से गंगा आरती का स्थान बदला
वाराणसी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पाँच हजार के पार, दो की मौत
रविवार को बीईओ के परीक्षा के चलते वाराणसी में विकेंड लॉक डाउन पर रहेगी छूट