वाराणसी: कोर्ट के जज एवं कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 48 घण्टे के लिए कोर्ट बंद

Smart News Team, Last updated: Mon, 17th Aug 2020, 7:36 PM IST
  • वाराणसी जिले में एक मजिस्ट्रेट एवं कोर्ट के कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कोर्ट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाराणसी जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चाहें आम हों या खास, इस कोरोना के चपेट में सभी आ रहे हैं. हम सरकारी महकमें की बात करें तो अब तक वाराणसी का कोई ऐसा विभाग नहीं जो कोरोना से अछूता हो.

सोमवार को आए कोरोना संक्रमितों के रिपोर्ट में एक जज एवं संबंधित कोर्ट के कुछ कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इस रिपोर्ट के बाद उस कोर्ट से संबंधित सभी कर्मचारियों एवं वहाँ आने जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. वही कोरोना के चलते कोर्ट को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे कोर्ट परिसर को सेनेटाइज कराया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें