वाराणसी कोरोना अपडेट: जिले में 149 नए कोविड-19 पॉजिटिव, टोटल 7100 पर

Smart News Team, Last updated: Wed, 26th Aug 2020, 3:26 PM IST
  • वाराणसी में पिछले 24 घंटे में 149 कोरोना संक्रमितों के मिलने से कुल आंकड़ा बढ़कर 7114 हो गया है. फिलहाल जिले में कुल 1504 एक्टिव केसेस हैं.
Corona confirmed in two people, including a woman from Lucknow 129 samples were examined

वाराणसी. वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह 149 नए मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार की रात तक जिले में 7000 से भी कम संक्रमित थे. वहीं, पिछले 24 घंटे के आंकड़ें आने के बाद अचानक संक्रमितों की संख्या 7100 के पार चली गई है. शहर के BHU लैब से 2242 लोगों की कोविड जांच की गई थी जिसमें 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इस तरह नए मरीजों के साथ वाराणसी में संक्रमितों की कुल संख्या 7114 हो गई है. वहीं अब तक 129 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कुल संक्रमितों में से 5481 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1504 है.

वाराणसी: शरारती तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, घंटों चक्का जाम और हंगामा

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अपील पर अब शहरी क्षेत्र में व्यापारियों, ऑटो-बस चालकों और सम्बन्धित स्टाफ का बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट शुरू किया गया है. मंगलवार को ऑटो-बस चालकों एवं उनके अन्य स्टाफ का मास लेवल पर कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें ऑटो स्टैण्ड लंका से ही 143 लोगों के टेस्ट में 9 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं. ऑटो स्टैण्ड कैण्ट में 34 में 1 पॉजिटिव और नदेसर आटो मार्केट में 100 में 02 पॉजिटिव मिले हैं.

वाराणसी में तेज रफ्तार बोलेरो से साइकिल सवार को टक्कर मारकर हुआ फरार, एक मौत

इसी प्रकार शाकुम्भरी काम्प्लेक्स दुर्गाकुण्ड में 135 के कोरोना टेस्ट में 4 लोग संक्रमित मिले हैं. इसी तरह दालमण्डी में 103 में 2 और हथुआ मार्केट में 76 लोगों के टेस्ट में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. शहर भर में कोरोना टेस्ट के लिये 6 मोबाईल टेस्ट टीमें लगायी गयी थी. टेस्ट के साथ ही लोगों को आइवर मेक्टिन दवा का वितरण भी किया गया. वहीं, पॉजिटिव पाये गये लोगों को तुरंत होम आइसोलेशन में जाने को कहा गया है. शहर में मास कोरोना टेस्ट अभियान के तहत बुधवार को विशेश्वरगंज गल्लामण्डी के व्यापारियों और मैदागिन, बेनियाबाग के साथ मण्डुआडीह स्टेशन के आटो चालकों का टेस्ट होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें