वाराणसी: कोरोना वार्ड से महिला के गहने चोरी, आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ा

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 11:18 AM IST
कोरोना वार्ड में भर्ती एक महिला के कान से गहना चोरी. मंगलवार देर रात बीएचयू स्थित कोरोना वार्ड की घटना. पुलिस ने बरामद किया गायब गहना. दोनों पक्षों को लंका थाना बुलाया गया. गहने की बरामदगी के बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को छोड़ा गया.
(प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी- कोरोना वार्ड में भर्ती एक महिला के कान से गहना चोरी हो गया. मामला मंगलवार देर रात बीएचयू स्थित कोरोना वार्ड की है. जब मरीज ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया तो उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद जब लंका पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों लोगों को थाने ले गई. जहां चोरी हुए गहना मिलने मिलने के बाद किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. लंका इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने कहा कि सूचना पर थाने बुलाया गया था, लेकिन आपस में समझौता करके वापस चले गए.

वाराणसी: पति, सास और ससुर को बंधक बनाकर लाखों के जेवर उड़ा ले गई विवाहिता

गौरतलब है कि महिला बीएचयू स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती थी. जहां महिला के कान का गहना चोरी हो गया. चोरी के बाद महिला ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया. जब लंका पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों लोगो को थाने ले जाया गया. थाने में चोरी हुए गहने के मिलने के बाद दोनों लोगों को भेज दिया गया. दोनों पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

4 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

आपको बताते चलें कि कोरोना काल के दौरान कोरोना मरीजों के साथ इस तरह की लगातार घटनाएं सामने आ रही है. जिससे निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी के कारण इस तरह की घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है. लेकिन पुलिस नरमी बरतने के मूड मे नहीं है. ताकि आने वाले समय ऐसी घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें