वाराणसी: सावधान! इस नंबर का कॉल नहीं उठाना वर्ना कट जाएंगे 5017 रुपए
- वाराणसी में साइबर क्राइम करने वाले ने फोन पे द्वारा फोन करके फ्रॉड किया जा रहा है. एक नंबर है जिससे आने वाली कॉल उठाना पर एक शख्स के बैंक खाते से 5017 रुपए कट गए. मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

वाराणसी. वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र साइबर क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को भवानीपुर निवासी प्रदीप कुमार पांडेय ने थाने पर लिखित सूचना देकर आरोप लगाया है कि फोन पे द्वारा फोन करके उसके खाते से 5017 रुपये काट लिए गए. प्रदीप कुमार ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है और अपने पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है.
पुलिस को दी गई एफआईआर में प्रदीप ने लिखा है कि उसके खाते से एक फोन करके पैसे निकाल लिए गए. उसके साथ फ्रॉड किया गया है. उसने बताया 30 अगस्त को उसके बैंक खाते से 5017.01 रुपये काटे गए हैं. इन पैसों को काटने के लिए दो से तीन ट्रांजेक्शन हुई थीं. एफआईआर में फ्रॉड करने वाला नंबर 7759969651 बताया गया है. प्रदीप ने कहा कि उसके खाते में केवल 101.99 रुपये बचे हैं और उसे अपने रुपये वापस चाहिए.
वाराणसी: पायलट बनकर की इंस्टाग्राम पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर 14 लाख का लगाया चूना

प्रदीप ने इस फ्रॉड की जानकारी अपने बैंक में भी दी है. उसने बताया कि उसके पास पैसे ट्रांसफर करने वाली ई-वॉलेट एप फोन पे के जरिए कॉल आया. कॉल 7759969651 नंबर से था. फोन उठाने पर उसके बैंक खाते से दो से तीन ट्रांजेक्शन में 5017.01 रुपये कट गए. इसकी जानकारी उसे तब हुई जब उसके फोन पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है.
शादी से इनकार के बाद लड़की के बारे में फेसबुक पर अंट-शंट लिखने पर पुलिस केस
गौरतलब हो की वाराणसी में साइबर क्राइम तेजी से फैल रहा है. सोशल मीडिया और कई अन्य एप के जरिए साइबर फ्रॉड पैसे लूट रहे हैं. सबसे ज्यादा फ्रॉड फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ओएलएक्स और कई मोबाइल वॉलेट के जरिए किए जा रहे हैं. कई मामलों में ठग लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं तो कई में धमका कर पैसे वसूल रहे हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी: पायलट बनकर की इंस्टाग्राम पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर 14 लाख का लगाया चूना
वाराणसी: आज से शुरू होगा सीरो सर्वे, पूरे जनपद से लिए जाएंगे कुल 1080 सैंपल
वाराणसी: कार की टक्कर से अधेड़ की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग
योगी सरकार के बिजली बिल पर फैसला वापस लेने के बाद बुनकरों ने खत्म की हड़ताल