वाराणसी DM ने किया 16 BLO को सस्पेंड, कहा- वोटर लिस्ट से हटेंगे डुप्लीकेट मतदाता
- वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी DEO/DM कौशल राज शर्मा ने शनिवार को आरओ, एआरओ के साथ बैठक के दौरान संबंधित क्षेत्र में लापरवाही की शिकायत मिलने पर 16 बीएलओ को तत्काल सस्पेंड कर दिया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों संबंधित कई सख्त निर्देश भी दिए.
वाराणसी. वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम कौशल राज शर्मा ने जिले के 16 बीएलओ कर्मियों को उनके कामकाज में लापरवाही मिलने पर सस्पेंड कर दिया. निलंबित करते हुए उन्होंने सभी को कंट्रोल रूप से अटैच करने के निर्देश दिए. दरअसल सस्पेंड हुए इन BLO के खिलाफ डीएम को शिकायत मिली थी. कमिश्नरी ऑडिटोरियम में शनिवार को जिले के आरओ, एआरओ अफसरों के साथ एक बैठक थी. इस बैठक की अध्यक्षता डीएम खुद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के अंतर्गत 7 मार्च को होने वाली चुनाव की तैयारियों से संबंधित कई निर्देश दिए हैं.
बैलेट पेपर से घर पर मतदान के लिए बुजुर्गों व दिव्यांगों की अलग से बनेगी सूची
डीईओ/डीएम कौशल राज शर्मा ने मतदाता सूची के कामकाज में लगे जिले कर्मीयों को निर्देश देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में शामिल सभी डुप्लीकेट मतदाताओं को चिह्नित कर उन्हें इस सूची से बाहर हटा दें. इसके अलावा सूची में शामिल दिव्यांग और 80 साल की आयु के सभी मतदाताओं की एक अलग से वोटर लिस्ट तैयार करने को कहा है. बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि ऐसे सभी वोटर्स की अलग से सूची तैयार करके मतदान बैलेट पेपर से उनके घर कराया जाएगा. इसी के चलते डीएम ने अलग से तैयार करने का निर्देश दिया है.
कोरोना Omicron: यूपी में 16 जनवरी तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई
लापरवाह BLO हटेंगे व वोटर लिस्ट में सुधार कर गलत फोटो को किया जाएगा ठीक
बैठक में डीईओ शर्मा ने ये भी निर्देश दिया है कि जिनके मतदाताओं के वोटर कार्ड पर गलत फोटो दर्ज है, उनका आज ही से फार्म भरवाकर सही करवाया जाए. इस दौरान बैठक में मौजूद अफसरों से उन्होंने कहा कि जो भी बीएलओ अपने संबंधित क्षेत्र में ठीक से काम नहीं कर रहे है उसे तत्काल हटाकर उनके जगह पर किसी अन्य दूसरे को तैनात किया जाए. इसके आलावा इस मौके पर डीएम ने जिले में बने माडल बूथ, ग्रीन बूथ का निरीक्षण कर वहां जरूरी व्यवस्था कराने को भी कहा है.
यूपी का माहौल बिगाड़ रही BJP IT सेल टीम पर FIR करवाएगी सपा: अखिलेश यादव
रोड शो व रैली के लिए डीएम से लेनी होगी परमिशन
जिले में रोड शो व रैली के स्थान के लिए डीएम से अनुमति लेनी होगी. डीईओ द्वारा यह अनुमति लोगों की संख्या के आधार पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की हिदायत के साथ दी जाएगी. रोड शो व रैली के दौरान किसी भी स्थिति में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं जाएगा. गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही यूपी के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लग गई है.
अन्य खबरें
Varanasi Election Voting Date: वाराणसी में वोट कब, मतदान की तारीख
वाराणसी: गुटखा कारोबारी के कई ठिकानों पर GST टीम की रेड
Gold Silver Rate : 8 जनवरी को लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी के दाम घटे
Gold Silver price 7 January: लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ में सोना-चांदी सस्ता