वाराणसी DM के आदेश ने बढ़ा दी गर्भवती टीचरों की परेशानी, जानिए पूरा मामला

Uttam Kumar, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 5:22 PM IST
वाराणसी डीएम के आदेश पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने ऐसे सभी कर्मियों जिन्होंने किसी कारणवश कोरोना के दोनों डोज के टीकाकरण का प्रमाणपत्र 28 अगस्त तक जमा नहीं करवा पाए थे. उनका अगस्त माह का वेतन रोक दिया है. जिसके कारण गर्भवती शिक्षिकाओं व बीमार शिक्षक के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. वेतन के आभाव में  उपचार और  दवाई लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गर्भवती शिक्षिकाओं द्वारा कोरोना के दोनों डोज के टीकाकरण का प्रमाणपत्र 28अगस्त तक जमा नहीं करवा पाने पर विभाग ने अगस्त माह का वेतन रोक दिया है.(प्रतिकात्मक फोटो).

वाराणसी. वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा द्वारा 28 अगस्त तक कर्मियों के टीकाकरण का प्रमाणपत्र जमा नहीं करवाने पर वेतन रोक दिए जाने के आदेश के बाद परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत गर्भवती शिक्षिकाओं व बीमार शिक्षक के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. डीएम के आदेश के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा वाराणसी ने कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी कर्मियों जिन्होंने किसी कारणवश कोरोना के दोनों डोज के टीकाकरण का प्रमाणपत्र जमा नहीं करवा पाए थे उनका वेतन रोक दिया है. 

जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी सनत कुमार सिंह ने विभाग से कहा है कि गर्भवती शिक्षिकाओं और अन्य बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों जो कोविड  19 का टीका नहीं लगवा सके उन शिक्षकों का वेतन अविलंब भुगतान किया जाना बहुत जरूरी है. वेतन के आभाव में उनके उपचार में या दवाई लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यदि कर्मियों का वेतन समय पर भुगतान नहीं होता है और दवा या उपचार के अभाव में किसी शिक्षक के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए विभाग जिम्‍मेंदार होगा. सनत कुमार सिंह ने कहा है कि अगस्त में रोका गया वेतन जल्द अबिलंब जारी नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. ऐसे कोई भी घटना के लिए सम्‍पूर्ण जिम्‍मेंदारी विभाग की होगी.

बीमारी और आर्थिक तंगी से तंग होकर युवक ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल अभी पूरे देश में कोरोना की वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. वाराणसी में भी बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन करा भी चुके हैं. लेकिन सरकारी व निजी दफ्तरों के कई कर्मचारियों ने अब तक टीका नहीं लिया है. इस बात की जानकारी के बाद वाराणसी डीएम डॉ कौशल राज शर्मा ने फरमान जारी किया था 28 अगस्त तक कर्मियों के टीकाकरण का प्रमाणपत्र जमा नहीं करवाने पर वेतन रोक दिया जाएगा. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें