वाराणसी: डाक्टरों और कर्मचारियों को 15 दिनों में लेना होगा निजी बिजली कनेक्शन

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Mar 2021, 10:37 AM IST
  • बिजली विभाग के मुताबिक अगर तय समयसीमा के भीतर बिजली कनेक्शन नहीं लिया जाता है तो अस्पताल परिसर में रहने वाले कर्मचारियों की बिजली काट दी जाएगी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी: जिले में अस्पताल परिसर में रह रहे डाक्टरों और कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर निजी कनेक्शन लेना होगा. बिजली विभाग के मुताबिक अगर तय समयसीमा के भीतर बिजली कनेक्शन नहीं लिया जाता है तो अस्पताल परिसर में रहने वाले कर्मचारियों की बिजली काट दी जाएगी. इसके बाद भी अगर कर्मचारी बिजली का उपयोग करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विभाग की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

आपको बता दें कि दो माह पहले कबीरचौरा और लाल बहादुर शास्त्रीय अस्पताल के परिसरों में रहने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों को बिजली का निजी कनेक्शन लेने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी परिसर में रहने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों द्वारा निजी बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है.

दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन को लेकर बनारस के लोग देंगे विचार, 26 मार्च को कैंप

गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में रहने वाले कर्मचारी अस्पताल की बिजली का उपयोग करते हैं. इसके एवज में अस्पताल प्रशासन उनके वेतन से अधिकतम 1 हजार रुपए की कटौती करता है. लेकिन कर्मचारियों द्वारा हर माह करीब 3 से 4 हजार की बिजली खर्च की जातीहै. जिसके चलते अस्पतालों को अतिरिक्त भार वहन करना पड़ता है.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना थमा चांदी हुई तेज, सब्जी मंडी रेट

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें