वाराणसी में दर्दनाक हादसा, रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत, 4 मजदूर घायल

Somya Sri, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 10:25 AM IST
  • वाराणसी के रेशम कटरा इलाके में देर रात रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 मजदूर घायल हो गए. सभी घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान सभी लोग जेवर बना रहे थे. तभी रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गई और आग लग गई. वहीं मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वाराणसी में दर्दनाक हादसा, रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक की मौत, 4 मजदूर घायल (प्रतिकात्मक फोटो)

वाराणसी: वाराणसी के रेशम कटरा में रविवार की देर रात रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना रविवार देर रात 1:00 बजे रेशम कटरा इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान सभी लोग जेवर बना रहे थे. तभी रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गई और आग लग गई. वहीं आग की लपटों को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. देर रात चौक थाना प्रभारी श्रीकांत मिश्रा ने गंभीर रूप से झुलसे 4 लोगों को अस्पताल भिजवाया. वहीं मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाई.

जानकारी के मुताबिक जिस मकान में यह हादसा हुआ है वह मकान रेशम कटरा इलाके में स्थित विशाल अग्रवाल का मकान है. वहीं हादसे में 25 वर्षीय प्रवीण की मौत होने की खबर है जबकि सुमित, सौरभ, अभिजीत मांझी और अभिजीत ये चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

यूपी में योगी के चुनावी तोहफों की बरसात में भींगे पंचायत से कर्मचारी तक, मानदेय-DA बढ़ा

बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब वाराणसी से गैस सिलेंडर फटने की खबर आई हो. इससे पहले रक्षाबंधन के दौरान हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. एक तरफ देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद में ये भयंकर हादसा हो गया था. मालूम हो कि गुब्बारे में हवा भरने के लिए हाइड्रोजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था. उसी दौरान सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें