वाराणसी में एक बाइक पर लिखा था कुछ ऐसा कि कट गया 6000 का चालान, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Apr 2021, 1:24 PM IST
  • रविवार को वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में एक बाइक का पुलिस ने नंबर प्लेट न होने व अमर्यादित शब्द लिखा होने पर चालान काट दिया गया. वीकेंड लॉकडाउन में चैकिंग के दौरान सिपाही देवानंद व नितीश कुमार ने इस गाड़ी को पकड़ा. जिसके बाद युवकों का 6000 रुपये का चालान काट कर उन्हें जाने दिया गया.
वाराणसी में एक बाइक पर लिखा था कुछ ऐसा कि कट गया 6000 का चालान, जानें डिटेल्स

वाराणसी. वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार गश्त व चैकिंग अभियान चला रहा है. इस दौरान थाना सिपाही देवानंद व नितीश कुमार ने सामने से आती बाइक को जब रोका तो उस पर नंबर प्लेट गायब थी. जिसकी जगह पर एक अमर्यादित शब्द लिखा हुआ था. जिसके बाद उन युवकों से पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनका 6000 रुपये का चालान कर दिया गया.

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कारण पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कदम उठाते हुए वीकेंड कर्फ्यू का पालन करा रहा है. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने व लॉकडाउन पालन कराने के आदेश दिए है. इसी को लेकर पूरे जिले में लगातार चैकिंग अभियान जारी है.

जानें कब आयेगी दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कितने मरीजों को मिलेगी राहत

रविवार को जब चैकिंग के दौरान पुलिस ने युवकों को रोककर पकड़ा तो उस पर लिखा शब्द देखकर वहां खड़े लोगों में चर्चा का विषय बन गया. युवकों की बाइक पर देसी भाषा शैली में ‘महालंठ’ लिखा हुआ था. साथ ही गाड़ी की नंबर प्लेट भी गायब थी. इसी बात पर युवकों से 5000 रुपये नंबर प्लेट न होने के और 1000 रुपये अमर्यादित शब्द लिखने के कारण चालान काट कर वसूले गए.

31 मई तक बैंक वसूली और इन काम पर नहीं होगी कार्रवाई, हाइकोर्ट से राहत

बाइक पर नंबर प्लेट न होने व शब्द लिखने का कोई ठोस कारण न मिलने पर दोनों सिपाही युवकों को चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान के पास लेकर गये. जहां युवकों ने बताया कि घर पर शादी है इसलिए वे बाहर निकले थे. साथ ही नंबर प्लेट न होने व अपशब्द लिखवाने के लिए युवकों ने माफी मांगी. इसके बाद चौकी इंचार्ज ने युवकों को सख्त चेतावनी दी और जल्द से जल्द नंबर प्लेट लगवाने के साथ इस शब्द को मिटाने की हिदायत दी. इसके बाद चालान काट कर दोनों को जाने दिया गया.

विकास विभाग ने जारी किया नया किराया प्राधिकरण, मकान मालिक को बताना होंगे कितने में उठाया मकान, जानें पूरा नियम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें