वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई घाट जलमग्न

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 1:25 PM IST
  • वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान 71.26 मीटर से ऊपर 71.71 मीटर पर बह रही है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे कई घाट जलमग्न हो गए है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी. मानसून की बारिश के चलते वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण नदी के कई घाट पानी में डूब गए है. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. शहर में गंगा नदी के जलस्तर ने खतरे के निशान 71.26 मीटर को पार कर लिया है. फिलहाल गंगा खतरे के निशान से ऊपर 71.71 मीटर पर बह रही है. नदी के बढ़ते जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रशासन ने गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है.

गंगा नदी को उफान पर देखकर लोगों के मन में डर बढ़ता जा रहा है. नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए एक स्थानीय ने कहा कि हमें अपना घर छोड़ना पड़ा है. हमारे घर में पानी प्रवेश करता रहता है. यहाँ उचित जल निकासी व्यवस्था की आवश्यकता है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. वाराणसी में सोमवार 9 अगस्त को सुबह 7 बजे गंगा का जलस्तर 71.37 मीटर पर था. नदी के बढ़ते जलस्तर पर अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए है.

CBSE स्टूडेंट्स रिजल्ट सही है या गलत ऐसे कर सकते हैं चेक, CBSE ने बताया तरीका

शहर में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार भर्मण कर रही है. साथ ही स्थानीय गोताखोरों की टीमों को भी घाटों पर तैनात किया जा चुका है. जिले में स्थापित बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर रखी गई हैं. शहर में शरणालय बनाए गए हैं. जहां बाढ़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. बाढ़ ग्रसित इलाकों में मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें