वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कई घाट जलमग्न
- वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान 71.26 मीटर से ऊपर 71.71 मीटर पर बह रही है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे कई घाट जलमग्न हो गए है.
_1628582009211_1628582026815.jpeg)
वाराणसी. मानसून की बारिश के चलते वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण नदी के कई घाट पानी में डूब गए है. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. शहर में गंगा नदी के जलस्तर ने खतरे के निशान 71.26 मीटर को पार कर लिया है. फिलहाल गंगा खतरे के निशान से ऊपर 71.71 मीटर पर बह रही है. नदी के बढ़ते जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रशासन ने गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है.
गंगा नदी को उफान पर देखकर लोगों के मन में डर बढ़ता जा रहा है. नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए एक स्थानीय ने कहा कि हमें अपना घर छोड़ना पड़ा है. हमारे घर में पानी प्रवेश करता रहता है. यहाँ उचित जल निकासी व्यवस्था की आवश्यकता है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. वाराणसी में सोमवार 9 अगस्त को सुबह 7 बजे गंगा का जलस्तर 71.37 मीटर पर था. नदी के बढ़ते जलस्तर पर अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए है.
#WATCH | Varanasi: As water level of Ganga river continues to rise due to rainfall, several Ghats have been submerged. Water has also entered into many homes
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2021
"We had to leave our home. Water keeps entering our residence. Proper drainage system is required," says a local (09.08) pic.twitter.com/Z1IwgFbsER
शहर में एनडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार भर्मण कर रही है. साथ ही स्थानीय गोताखोरों की टीमों को भी घाटों पर तैनात किया जा चुका है. जिले में स्थापित बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर रखी गई हैं. शहर में शरणालय बनाए गए हैं. जहां बाढ़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. बाढ़ ग्रसित इलाकों में मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
अन्य खबरें
सेल्स ऑफिसर की मौत के खुलासे पर परिजन उठा रहे सवाल, कहा- पुलिस बचा रही आरोपी
LJP नेता चिराग पासवान को तगड़ा सरकारी झटका, 12 जनपथ बंगला खाली करने का आदेश
इंडिगो की आगरा-मुंबई फ्लाइट फिर से शुरू, 14 अगस्त से हफ्ते में तीन दिन भरेगी उड़ान