वाराणसी: दहेज हत्या के आरोप में जेल में पूरा परिवार, बंद घर में हुई चोरी, मामला दर्ज

Priya Gupta, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 1:32 PM IST
  • वाराणसी के सुंदरपुर स्थित नेवादा के जानकी नगर कॉलोनी में हेमेंद्र कुमार श्रीवास्तव के बंद घर में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया.
दहेज हत्या के आरोप में जेल में पूरा परिवार, बंद घर में हुई चोरी

वाराणसी: वाराणसी के सुंदरपुर स्थित नेवादा के जानकी नगर कॉलोनी में हेमेंद्र कुमार श्रीवास्तव के बंद घर में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया. चोरी की जानकारी जब पड़ोसियों को हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद परिवार वाले और रिश्तेदार घर पर पहुंचे. चोरों ने बंद घर को खंगाल लिया था. घर काफी दिनों से बंद था. पुलिस के अनुसार ये घर 19 अगस्त से ये घर बंद हैं.

पुलिस के मुताबिक, घर के लोग बहू की दहेज हत्या में पति समेत सास-ससुर और जेठ-जेठानी जेल में बंद है. इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने 17 अगस्त को बहू प्रतिमा श्रीवास्तव ने जहर खाकर जान दे दी थी. इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने 17 अगस्त को बहु प्रतिमा श्रिवास्तव ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी. तिमा के भाई प्रतीक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. चोरों की तलाश की जा रही है.

राजस्थान: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, IPL मैच पर सट्टे के दौरान पुलिस के हाथ लगा हिस्ट्रीशीटर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें