Varanasi EVM विवाद: अखिलेश EC के पास पहुंचे, DM बोले- पकड़ी गई ईवीएम से नहीं हुई वोटिंग
- यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम की गाड़ी पकड़े जाने पर विवाद हो गया. बनारस के डीएम ने कहा कि पकड़ी गई ईवीएम का वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हुआ था.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की वोटों की गिनती से ठीक पहले बनारस में ईवीएम को लेकर भारी विवाद हो गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव आयोग के पास पहुंच गए हैं. सपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने वाराणसी में गाड़ी से कुछ ईवीएम पकड़ी हैं. ये शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों की बताई जा रही है. हालांकि वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि पकड़ी गई ईवीएम वोटिंग में इस्तेमाल नहीं की गई, बल्कि कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए लाई जा रही थी.
वाराणसी के पहाड़िया मंडी में मंगलवार शाम सपा और सुभासपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मंडी के बाहर मेन रोड पर जाम लगा दिया. इससे आशापुर से पुलिस लाइन तक वाहनों की लंबी कतार लग गई.
खबर है कि अखिलेश यादव और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर निर्वाचन आयोग के पास पहुंचे और ईवीएम पकड़े जाने पर शिकायत की. वाराणसी जिले के सपा गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के पास बुलाया लिया गया.
यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- लोकतंत्र का आखिरी चुनाव, फिर क्रांति करनी होगी
दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने ईवीएम के साथ गड़बड़ी की बात से साफ इनकार कर दिया. डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि जो ईवीएम सपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में पकड़ी गई हैं, उनका इस्तेमाल चुनाव में नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि इन मशीनों को काउंटिंग करने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए लाया जा रहा था. लोगों ने असली ईवीएम समझकर उन्हें पकड़ ली. विवाद होने के बाद प्रशासन ने फैसला लिया है कि बुधवार को कर्मचारियों की ट्रेनिंग अब बिना ईवीएम के ही करवाई जाएगी.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव नतीजों से पहले SP कार्यकर्ताओं ने EVM से लदी गाड़ी पकड़ी, हंगामा
UP election: बनारस में सपाइयों ने EVM लदी गाड़ी पकड़ी, अखिलेश और राजभर का DM पर फूटा गुस्सा
बनारस घाट पहुंचा लता मंगेशकर का परिवार, गंगा में विसर्जित की अस्थियां
वाराणसी: साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी समेत 5 झुलसे