वाराणसी ईवीएम विवाद: EVM हेराफेरी को लेकर सपाईयों ने पहड़िया मंडी में किया उग्र प्रदर्शन और धरना
- ईवीएम बदलाव को लेकर मंगलवार की शाम वाराणसी की पहाड़िया मंडी में सपा कार्यकर्ताओं ने धरना और विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के इशारे पर प्रशासन सपा प्रत्याशियों को हराने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी कर रहा है. वहीं प्रशासन और निर्वाचन अधिकारियों ने आरोपों को गलत बताया है.

वाराणसी. यूपी में 7 चरणों के मतदान पूरे हो चुके है. गुरुवार यानि 10 मार्च को मतगणना होगी, लेकिन वोटो की गिनती से पहले वाराणसी ईवीएम मशीनों के लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. मंगलवार की शाम वाराणसी की पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर रखी गई ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए सैकड़ो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता मंडी के मेन गेट समेत परिसर में जगह जगह धरने पर बैठ गए. वहीं हंगामे के कारण पांडेपुर-पहड़िया रोड पर जाम लग गया. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सभी प्रत्याशियों के साथ बातचीत की, लेकिन सपाई धरने पर अडिग रहे.
ईवीएम को लेकर सपाई के हंगामे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी का कहना है कि दो बार बैरिकेडिंग तोड़ ईवीएम वाले स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिशों में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों की धक्कामुक्की भी हुई. वहीं धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के इशारे पर प्रशासन सपा प्रत्याशियों को हराने के लिए ईवीएम में गड़बड़ी कर रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों के सामने स्ट्रांगरूम में रखी ईवीएम के मिलान की घोषणा की, लेकिन मंगलवार की देर रात तक कोई प्रत्याशी मिलान कराने के लिए नहीं पहुंचा.
UP election: बनारस में सपाइयों ने EVM लदी गाड़ी पकड़ी, अखिलेश और राजभर का DM पर फूटा गुस्सा
वाराणसी पहड़िया मंडी ईवीएम स्ट्रांगरूम की स्थिति
जानकारी के अनुसार, पहड़िया मंडी के एक हिस्से में आठ विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का स्ट्रांगरूम बनाया गया है. उसी में सारी ईवीएम भी रखी गई हैं. निर्वाचन आधिकारियों ने बताया है कि चुनाव में जिन ईवीएम को प्रयोग नहीं किया गया. वह ईवीएम भी इन्ही स्ट्रांगरुम में रखी है. मंगलवार की शाम पांच बजे उन्हीं में कुछ ईवीएम वाहन से यूपी कॉलेज भेजी जा रही थीं. ईवीएम लदे दो वाहनों के जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली और वे मंडी के मुख्य गेट पर पहुंच गए. उन्होंने एक वाहन को रोक लिया. कार्यकर्ताओं की सूचना पर सपा के कई नेता व पदाधिकारियों के साथ पूजा यादव, डॉ. अरविंद राजभर, सुनील सोनकर भी पहुंच गए. जिसके बाद मंडी में हंगामा शुरू हो गया.
अन्य खबरें
वाराणसी: गोल गड्ढा चौराहा पर नाराज लोगों ने लगाया जाम, पुलिस कमिश्नर का भी किया घेराव
वाराणसी: साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी समेत 5 झुलसे
Varanasi EVM विवाद: अखिलेश EC के पास पहुंचे, DM बोले- पकड़ी गई ईवीएम से नहीं हुई वोटिंग
Varanasi Election Voting Date: वाराणसी में वोट कब, मतदान की तारीख