वाराणसी: साड़ी पॉलिश के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी समेत 5 झुलसे

Swati Gautam, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 4:27 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलुपुर में मंगलवार को साड़ी पॉलिश के कारखाने में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर एक गैस सिलिंडर भी फट गया. आग की लपटों में आकर दमकल दो कर्मचारी सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस गए.
File photo

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलुपुर में आज यानी मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि पहले साड़ी पॉलिश के कारखाने में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद घर में रखा गैस सिलिंडर भी आग की चपेट में आ गया और तेज धमाके के साथ फट गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग इतनी फैल गई थी कि आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी आग का शिकार हो गए. जानकारी अनुसार आग की लपटों में आकर दमकल के दो कर्मचारी सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं कारखाने में रखा लाखों का माल भी जलकर राख हो गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार आग बुझाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड के जवान अजित कुशवाहा (45) और विकास कुमार (20) के साथ मुहल्ले के विकाश गुप्ता, अखिलेश पाल, पप्पू पाल झुलस गए. सभी तो बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की छह गाड़ियां लगाई गईं बावजूद इसके कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि काले धुंए का गुबार दिखाई दे रहा था.

किसे वोट देने निकले स्टूडेंट्स? प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़, ट्रेनों में जगह नहीं

बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए जब फायर फाइटर्स की टीम पहुंचे तो तंग गली होने के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फायर बिग्रेड के जवानों को तीन सौ मीटर दूर गाड़ी को खड़ी कर पाइप बिछाकर आग पर पानी डाला जिसके कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. कहा जा रहा है कि तंग गलियों के कारण ही फायर ब्रिगेड के कई कर्मचारी आगे में झुलस गए. इतना ही नहीं घटना में पालतू कबूतर और तोता का पिंजड़े में दम घुटने से मौत हो गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें