वाराणसी: SBI में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जल गए कम्प्यूटर व सारे रिकॉर्ड्स

Somya Sri, Last updated: Mon, 17th Jan 2022, 10:02 AM IST
  • वाराणसी के कचहरी स्थित मुख्य शाखा में शॉर्ट सर्किट से रिकॉर्ड रूम में आज सुबह आग लग गई. जिससे कंप्यूटर और शाखा में रखे सारे रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
वाराणसी: SBI की शाखा में लगी आग.

वाराणसी: वाराणसी से एक हादसे की खबर सामने आ रही है जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. वाराणसी के कचहरी स्थित मुख्य शाखा में शॉर्ट सर्किट से रिकॉर्ड रूम में आग लग गई. आज यानि सोमवार की सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आग लग गयी. जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात गॉड ने बैंक कर्मियों को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया. वहीं 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि रिकॉर्ड रूम जल जाने की वजह से सारे कंप्यूटर्स और उसमें मौजूद सभी रिकॉर्ड जल गए हैं. एसबीआई बैंक के लिए ये भारी नुकसान है.

मालूम हो कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड को जैसे ही खबर लगी कि एसबीआई की शाखा में आग लग गई है तो उसने सबसे पहले बैंक कर्मियों को फोन कर इसके बारे में जानकारी दी जिसके बाद आनन-फानन में बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और हाइडेंट से आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया मौके पर पहुंची ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया

वाराणसी: भिखारीपुर पोखरे के पास नशेड़ियों और जुआड़ियों का अड्डा देख डरी महिलाएं

जानकारी के मुताबिक एसबीआई की शाखा में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. एसबीआई की परिसर में पहले फ्लोर पर रिकॉर्ड रूम है. शॉर्ट सर्किट इसी रूम में लगी. जिस वजह से पूरा रिकॉर्ड रूम जल गया. वही वहां मौजूद कंप्यूटर और रखें सारे फाइल्स रिकॉर्ड्स जलकर खाक हो गए बता दें कि घटना के समय वहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं था. वहीं पांच दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इधर चेतगंज फायर ऑफिसर ने बताया, " आगजनी में जनहानी नहीं हुई है. बैंक के लैपटॉप जले हैं. आग से नुकसान का आंकलन बैंक प्रबंधन कर रहा है. आग शॉट सर्किट से ही लगी है. बैंक द्वारा डिटेल रिपोर्ट देने के बाद ही नुकसान का आंकलन हो पाएगा."

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें