UP में साधारण से प्राथमिक स्कूल को बनाया स्मार्ट स्कूल, ये खास सुविधाएं मिलेंगी

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Jun 2021, 9:18 AM IST
मछोदरी प्राथमिक पाठशाला को वाराणसी के पहले स्मार्ट स्कूल में बदल दिया गया है. इस स्मार्ट स्कूल में बच्चों, दिव्यांग बच्चों और स्कूल के टीचर व प्रिंसिपल के लिए भी कई तरह की स्मार्ट सुविधाएं दी गई है. अभी स्कूल के इंटीरियर पर और काम चल रहा है.
मछोदरी प्राथमिक पाठशाला में साधारण बच्चों के अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शौचालय और लिफ्ट की सुविधा दी गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी : मछोदरी प्राथमिक पाठशाला वाराणसी शहर का पहला प्राथमिक स्मार्ट स्कूल बन गया है. इस सरकारी स्कूल में सुविधा ऐसी की महंगे प्राइवेट स्कूल की सुविधा भी फीकी पड़ जाए. पहले साधारण सा स्कूल लगने वाले मछोदरी प्राथमिक पाठशाला को अब तीन मंजिला के लिफ्ट वाले स्कूल में बदल दिया गया. इस प्राथमिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए हॉल बनाया गया. बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, दो कंप्यूटर क्लास, योगा, खाली जगह में झूला की सुविधा दी गई है.

स्कूल में बच्चों के आने जाने के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. बच्चों के प्रार्थना के लिए स्टेज का निर्माण किया गया है. दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए लिफ्ट और शौचालय बनाया गया. स्कूल के बच्चों के अलावा टीचर और प्रिंसिपल के लिए फैकेल्टी रूम और प्रिंसिपल रूम का निर्माण किया गया है.

बुलेट की नंबर प्लेट पर लिखा था 'आई त लिखाई' पुलिस ने कहा 'ई अब थाने जाई', वाहन सीज

मछोदरी प्राथमिक पाठशाला में 4570 वर्ग मीटर जगह मौजूद है. जबकि स्कूल 1380 वर्ग मीटर में बना है. इस वजह से स्कूल में कई तरह की सुविधा देने में सरलता हुई. स्कूल में बारिश का पानी न भरे. उसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सोकपिट बनाया गया है. वही स्कूल के बेसमेंट में वेंटीलेशन सॉफ्ट, अंडर वॉटर टैंक की सुविधा दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें