UP में साधारण से प्राथमिक स्कूल को बनाया स्मार्ट स्कूल, ये खास सुविधाएं मिलेंगी
वाराणसी : मछोदरी प्राथमिक पाठशाला वाराणसी शहर का पहला प्राथमिक स्मार्ट स्कूल बन गया है. इस सरकारी स्कूल में सुविधा ऐसी की महंगे प्राइवेट स्कूल की सुविधा भी फीकी पड़ जाए. पहले साधारण सा स्कूल लगने वाले मछोदरी प्राथमिक पाठशाला को अब तीन मंजिला के लिफ्ट वाले स्कूल में बदल दिया गया. इस प्राथमिक स्कूल में सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए हॉल बनाया गया. बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, दो कंप्यूटर क्लास, योगा, खाली जगह में झूला की सुविधा दी गई है.
स्कूल में बच्चों के आने जाने के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं. बच्चों के प्रार्थना के लिए स्टेज का निर्माण किया गया है. दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए लिफ्ट और शौचालय बनाया गया. स्कूल के बच्चों के अलावा टीचर और प्रिंसिपल के लिए फैकेल्टी रूम और प्रिंसिपल रूम का निर्माण किया गया है.
बुलेट की नंबर प्लेट पर लिखा था 'आई त लिखाई' पुलिस ने कहा 'ई अब थाने जाई', वाहन सीज
मछोदरी प्राथमिक पाठशाला में 4570 वर्ग मीटर जगह मौजूद है. जबकि स्कूल 1380 वर्ग मीटर में बना है. इस वजह से स्कूल में कई तरह की सुविधा देने में सरलता हुई. स्कूल में बारिश का पानी न भरे. उसके लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सोकपिट बनाया गया है. वही स्कूल के बेसमेंट में वेंटीलेशन सॉफ्ट, अंडर वॉटर टैंक की सुविधा दी गई है.
अन्य खबरें
पारस अस्पताल के वायरल वीडियो पर बोले आगरा डीएम- होगी पूरी जांच
महिला ने कोविड कमांड सेंटर किया फोन, कहा- उनका बेटा कोरोना संक्रमण फैला रहा
पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 3 महीने पहले की थी डकैती
PM मोदी के मुफ्त वैक्सीन और राशन के फैसले पर CM नीतीश ने दिया धन्यवाद