सावधान: ग्राहक बनकर बाजारों में घूम रहे उचक्के, दुकान वालों को बनाते हैं शिकार
- वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर में एक मेडिकल दुकान से रात के वक्त दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे एक युवक ने दुकान के गल्ले से करीब 25 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस पिकेटिंग के बावजूद ऐसी घटनाएं लागतार हो रही है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में आजकल अपराध थमने का नाम नही ले रहा. कभी बाइक चोर गिरोह तो कभी चैन छीनने वाली गैंग तो कभी जालसाजी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं. वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर में स्थित एक मेडिकल दुकान के पैसे के गल्ले से बुधवार रात को एक चोर 25 हजार रुपए ले उड़ा.
वाराणसी के चितईपुर थाना के नरायनपुर मे गुरुदयाल यादव के मेडिकल दुकान पर रात में एक युवक दवा लेने पहुंचा. दुकान पर पहुंच कर युवक ने दसमूलारिष्ट की मांग की. दुकानदार के दसमूलारिष्ट निकाल कर देने के बाद युवक ने और दवाई की मांग की. उसके बाद युवक ने दुकानदार से पांच टेटवेक इंजेक्शन मांगा. जिसे देने के लिए दुकानदार ने झुककर फ्रीज खोला और जैसे ही इंजेक्शन देने के सीधा खड़ा हुआ तो देखा कि दुकान पर खड़ा युवक फरार हो चुका है. जब दुकानदार ने अपने पैसे के गल्ले को देखा तो पाया कि गल्ले में रखे 25 हजार रूपए गायब है. उसके बाद दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 30 जून को सोना रुका चांदी तेज, सब्जी रेट
पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की और फिर वापस हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं यहां अक्सर होते रहती है. लेकिन पुलिस इन उचक्कों को पकड़ने के लिए कोई गंभीर कारवाई नहीं करती है. घटना होने के बाद सूचना पाकर मौके पर आती है और मामले को दर्ज कर चले जाती है. जिसके बाद उस पर कोई ठोस कारवाई नही की जाती है.लोगों ने बताया कि हाल में ही इन उच्चको ने एक महिला दुकानदार का मोबाइल ले कर भाग गया. जबकि पुलिस कर्मनवीर तिराहे और नरायनपुर चौराहे पर पिकेटिंग करती है.
UP में 22 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, 53 में 3 जुलाई को चुनाव
अन्य खबरें
प्राइवेट हुए वाराणसी मंडल के 14 रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर, जानें डिटेल्स
ज्ञानवापी के पुरातात्विक सर्वे के खिलाफ वक्फ बोर्ड की याचिका, 9 जुलाई को सुनवाई
वाराणसी सर्राफा बाजार में 30 जून को सोना रुका चांदी तेज, सब्जी रेट
SBI Clerk Admit Card 2021: प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड