वाराणसी: कॉलेज के लिए घर से निकली युवती की झाडियों में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
- वाराणसी में कॉलेज के लिए निकली युवती का शव झाड़यों मिली. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया.

वाराणसी: वाराणसी से कॉलेज के लिए निकली एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. युवती की लाश माधोपुर झाड़ी में मिली. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. युवती को जब झाड़ियों से निकाला गया तो उसके मुह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला था. दरअसल, गुरुवार सुबह 9 बजे युवती कॉलेज के लिए घर से निकली थी. कॉलेज का समय खत्म होने के बावजूद वह घर नहीं आई घरवालों ने इंतजार किया जब काफी समय हो गया तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन तलाश नहीं की. जिसके बाद युवती का शव रोहनिया थाने के माधोपुर झाड़ी में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती की हत्या हुई थी या उसके साथ बलात्कार किया गया था इस बात की पुष्टि अबतक नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही बात का खुलासा हो पाएगा. युवती की लाश बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.
यूपी चुनाव: एबीपी-सी वोटर सर्वे में सीएम योगी के लिए गुड न्यूज, फिर से बीजेपी सरकार
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहोल फैल गया है. युवती की मौत आखिरी कैसे हुई ये पुलिस के लिए एक मिस्ट्री ही है. जिसे सुलझाने में पुलिस लगी हुई है.
अन्य खबरें
रेस्टोरेंट में मोबाइल चोरी, पूछने पर मालिक और कर्मचारी ने महिला को पीटा
वाराणसी: कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बना कमाई का जरिया, 200 रुपये में बिक रही लाइन
BHU में अब नाम से नहीं होगी सिंगल और मैरिड महिला की पहचान, मिसेज और मिस लगाने पर रोक
IIT BHU में हिंदी में होगी बीटेक की पढ़ाई, बना ऐसा करने वाला पहला संस्थान