वाराणसी सर्राफा बाजार में कभी नरम तो कभी चमका सोना व चांदी
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

वाराणसी. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते आठ फरवरी को 24 कैरट सोने की कीमत 50410 रही जबकि चांदी 68700 पर खुली. इसी तरह नौ फरवरी को 50400 सोना तथा 69200 चांदी रही. 10 फरवरी को सोना 51050 चांदी 70200 पर आकर रुक गई. 11 फरवरी को सोने में उछाल आया और सोना 51160 तथा उछाल के साथ चांदी 69600 रुपए हो गई. 12 फरवरी को सोना 50960 चांदी 68950 रही जबकि 13 फरवरी शनिवार को सोना 50620 तथा चांदी 68700 पर रुक गई.
आठ फरवरी को 22 कैरट सोने की कीमत 46210 रही. इसी तरह नौ फरवरी को 46200 सोना, 10 फरवरी को सोना 46800 पर आकर रुक गई. 11 फरवरी को सोने में उछाल आया और सोना 46900, 12 फरवरी को सोना 46910 रही जबकि 13 फरवरी शनिवार को सोना 46400 पर रुक गई.पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
बड़े ब्रांड के नाम पर धड़ल्ले से बेच रहे थे नकली चायपत्ती, वाराणसी पुलिस ने की छाप
वाराणसी: दो महीने पहले फटी सीवर लाइन से बेहाल लोग, किसी ने नहीं ली सुध
वाराणसी: नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने महिला से लूटी चेन, अगूंठी और पैसे
वाराणसी में चोरों का आतंक, मोबाइल की दुकान से उड़ाया लाखों का सामान, FIR दर्ज