वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने में स्थिरता चांदी हुई कम, आज का भाव
- वाराणसी सर्राफा बाजार में 27 जनवरी को सोने के भाव स्थिर रहने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. जबकि चांदी की दरों में कमी हुई है. 22 कैरेट गोल्ड का दाम मंगलवार की शाम बंद हुए दामों के साथ खुला. इसी तरह से चांदी के भाव में 200 रुपए की कमी दर्ज की गई.

वाराणसी में सोना के भाव में 27 जनवरी को स्थिर रही कीमतें, चांदी घटी.
वाराणसी. सोने की डिमांड न होने से वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना की कीमत स्थिर रही चांदी में कमी आई है. 27 जनवरी को सोने की कीमत कोई भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई जबकि चांदी की कीमतें गिर गई. वहीं वाराणसी की सब्जी मंडी में प्याज की कीमत में कमी आई है. केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है.
वाराणसी सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव स्थिरता के साथ खुले. 22 कैरेट गोल्ड का भाव प्रति 10 ग्राम 48090 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो कमी आई है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 52460 रुपए तोला पर खुला. चांदी 66500 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की नजर है.
वहीं वाराणसी की मंडी में 27 जनवरी को आलू, प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के थोक भाव इस प्रकार रहें. मंडी में आलू 35 से 40 रुपए किलो मिल रहा है जो फुटकर 45 रुपए किलो तक बिक रहा है.
प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन का असर प्याज के बढ़ रहे दाम पर दिखा है और उसमें नरमी आई है. प्याज मंडी में 50 से 52 रुपए किलो जबकि खुदरा बाजार में 54 से 58 रुपए किलो मिल रहा है.
आलू-
थोक मंडी में 35 से 40 रुपए किलोग्राम
फुटकर में 40 से 45 रुपए किलो
प्याज-
होलसेल मार्केट में 50 से 52 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 54 से 58 रुपए किलो
शिमला मिर्च-
थोक मंडी में 38 से 42 रुपए किलोग्राम
फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन-
होलसेल मार्केट में 22 से 25 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू-
थोक मंडी में 30 से 32 रुपए किलोग्राम
फुटकर 40 रुपए किलो
फूल गोभी-
होलसेल मार्केट में 26 से 30 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी-
थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम
फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी-
होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी-
थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम
फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला-
होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया-
थोक मंडी में 60 से 65 रुपए किलोग्राम
फुटकर 70 रुपए किलो
अदरक-
होलसेल मार्केट में 65 से 70 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 130 रुपए किलो
अन्य खबरें
पांच लोगों के साथ शादीशुदा महिला का विवाह, पूरा मामला जान रह जाएंगे आप हैरान
वाराणसी: अनशन पर बैठे काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत, तबियत हुई खराब
किसानों के समर्थन में निकालनी थी तिरंगा यात्रा, यूपी पुलिस ने नजरबंद किए कई नेता
वाराणसी में जुलूस के बीच आमने-सामने आए एबीवीपी और भगत सिंह मोर्चा, हुई झड़प