वाराणसी सर्राफा बाजार में 29 जून को सोना चांदी के भाव बदले, मंडी भाव
- वाराणसी सर्राफा बाजार में 29 जून को सोने के भाव में कमी आने से लोगों के चहरों पर खुशी झलकने लगी है. चांदी के भाव स्थिर रहे. 29 जून को सोने की कीमत 60 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट में स्थिरता दर्ज की गई.
_1623723848512_1624933698266.jpeg)
वाराणसी में सोने के भाव में कमी व चांदी में दर्ज हुई 29 जून को स्थिरता.
सोने की डिमांड कम होने से वाराणसी सर्राफा बाजार में भाव गिर गए हैं. वहीं चांदी की कीमत में स्थिरता देखने को मिली. 29 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 60 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट स्थिर रहने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
वाराणसी सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव गिरावट के साथ खुले. जबकि चांदी 67900 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर 50250 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो स्थिरता दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, प्याज आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
GRP और RPF टीम को बड़ी कामयाबी, 2.60 करोड़ की ज्वेलरी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
24 कैरेट गोल्ड का रेट 50250 रुपए तोला पर खुला. चांदी 67900 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है. इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 110 रुपए प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 46150 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
आलू- थोक मंडी में 28 से 35 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 35 से 42 रुपए किलो
प्याज- होलसेल मार्केट में 60 से 62 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 65 से 68 रुपए किलो
शिमला मिर्च- थोक मंडी में 40 से 42 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन- होलसेल मार्केट में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू- थोक मंडी में 28 से 32 रुपए किलोग्राम, फुटकर 40 रुपए किलो
स्कूटी सवार डॉक्टर को कंक्रीट मिक्सर मशीन ने रौंदा, अस्पताल जाते समय हुआ हादसा
फूल गोभी- होलसेल मार्केट में 24 से 30 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी- थोक मंडी में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी- होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला- होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया- थोक मंडी में 60 से 65 रुपए किलोग्राम, फुटकर 70 रुपए किलो
अदरक- होलसेल मार्केट में 75 से 80 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 130 रुपए किलो
अन्य खबरें
'झिझिरिया' गाने पर कल्लू संग प्रियंका रेवड़ी ने शेयर किया क्यूट वीडियो, देखें
यूपी के सरकारी दफ्तरों में अब जाएंगे सभी कर्मचारी, योगी सरकार का आदेश जारी
पटना में अपराधी रौशन शर्मा को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर, मौके पर पुलिस