वाराणसी: रामनगर में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, दो की मौत, कई घायल

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Aug 2021, 8:08 PM IST
  • वाराणसी के रामनगर में रविवार को करीब ढाई बजे हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से दो की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि गुब्बारे में हवा भरने के लिए हाइड्रोजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था उसी दौरान सिलेंडर फट गया.
वाराणसी: रामनगर में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर फटने से हुआ भयानक हादसा, दो की मौत, कई घायल

वाराणसी. एक तरफ देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद में रविवार को एक भयंकर हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि गुब्बारे में हवा भरने के लिए हाइड्रोजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था उसी दौरान सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं अभी तक हादसे में घायल लोगों का अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

रविवार को हुए इस भयंकर हादसे के बाद घायल हुए लोगों के परिजनों को सूचना दी गई गई जिसके बाद उनका रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने वरिष्‍ठ अधिकारियों को भी इस भयंकर हादसे के बारे में अवगत कराया.

UP होमगार्ड की 19000 सीटों पर जल्द भर्ती, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

पुलिस के जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह घटना करीब शाम ढाई बजे हुई. रामनगर के सूजाबाद में दूसरे जिले से आकर कुछ लोग गुब्बारे बेचते थे. गुब्बारे भरते समय ही सिलेंडर फटने से यह भयंकर हादसा हो गया. घटना घटते घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. कई लोग बुरी तरह घायल हो गए तो कई लोगों की स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें