लोहता पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 6:35 PM IST
  • वाराणसी जनपद में अलर्ट होने के कारण लोहता पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है
लोहता पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

वाराणसी : लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में बुधवार को सुबह से ही लोहता पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर चैकिंग अभियान जारी रहा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के चलते जहाँ एक ओर जिले में पुलिस अलर्ट पर है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बिना मास्क सड़कों पर घूमने वाले लोगों से चालान के साथ जुर्माना वसूलते हुए मास्क लगाने के अपील किया जा रहा है। सघन चैकिंग अभियान में पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर रखी हुई है।

क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। चैकिंग अभियान में थानाध्यक्ष ने मय फ़ोर्स सड़क पर खड़े होकर चैकिंग का काम किया। इस अभियान में हर आने जाने वाले राहगीरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। चैकिंग देख चौराहे की तरफ से जाने वाले वाहन गलियों का सहारा लेकर निकल रहे थे। इसको देखते हुए उन गलियों में भी पुलिस बल लगा दिया गया और उन्हें बिना तलाशी लिए नहीं जाने दिया गया। वहीं लोहता थाने के उपनिरीक्षकों की क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी लगाई गई थी। जहाँ उनके द्वारा सघन जाँच अभियान जारी रहा। लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के आदेशानुसार चैकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें