वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के प्रत्याशियों की सूची जारी

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Feb 2021, 10:20 AM IST
  • बुधवार को काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई. बीते मंगलवार को 31 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन पर्चा भरा था.
काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के प्रत्याशियों की सूची जारी

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होने वाले आगामी छात्रसंघ के चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं बुधवार को काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई. बीते मंगलवार को 31 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन पर्चा भरा था. सत्यापन के बाद 5 प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद 26 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए.

चुनाव अधिकारी प्रो. केएस जायसवाल के मुताबिक नामांकन पत्रों के सत्यापन के लिए प्रत्याशियों ने दो बजे तक हार्डकापी और संबंधित दस्तावेज जमा किए. इसके बाद चुनाव अधिकारियों की टीम ने दस्तावेजों का सत्यापन किया. शाम करीब 8 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी गई. दस्तावेज पूरे नहीं होने पर कई प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त किया गया है.

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी फिसली, आज का मंडी भाव

आपको बता दें कि इस बार चुनाव अचार संहिता का खासा असर देखने को मिला. पहले की तरह छात्र नेताओं ने जुलूस नहीं निकाला और न ही कोई हुड़दंग हुआ. आम दिनों की तरह आस-पास की दुकानें भी खुली रहीं. परिसर के अंदर भी मुख्य भवन की ओर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी. पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हुए थे.

ब्रज तुलसी अपार्टमेंट के गार्ड संदीप तिवारी पैर गोली लगी, सिंह मेडिकल में भर्ती

वैध प्रत्याशियों के नाम:-

अध्यक्ष- अभिषेक यादव, आलोक रंजन, शशि शेखर सिंह व विमलेश यादव, उपाध्यक्ष-लसंदीप पाल, संजय कुमार यादव, शशिधर जायसवाल, महामंत्री- अभय शक्ति सिंह, अमन भारद्वाज व प्रफुल्ल पांडेय, पुस्तकालय मंत्री- अंकित वर्मा व आशीष गोस्वामी संकाय प्रतिनिधि, मानविकी- गौतम शर्मा, निर्मल सिंह व प्रमोद मौर्य

वाणिज्य- रितेश सोनकर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी- कुसुम लता सोनकर व विशाल कन्नौजिया, विधि- रौनक जायसवाल और सत्येंद्र कुमार, शिक्षा- बादल सिंह, दीपक पटेल व विपिन पांडेय, समाजकार्य- ईश्वर चंद पटेल व मो.इकराम खान, समाज विज्ञान- मिलन मोदनवाल.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें