मंडुवाडीह चौराहे पर टैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत, ड्राइवर अरेस्ट

Swati Gautam, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 12:02 PM IST
  • मंगलवार को मडुवाडीह चौराहे पर ग्रीन सिग्नल होने के बाद टैंकर को ओवरटेक कर दाहिने मुड़ते वक्त टैंकर की चपेट में आने से सरहरी,लोहता निवासी 22 वर्षीय सायकिल सवार सुधीर पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर टैंकर को कब्जे में ले लिया.
मंडुवाडीह चौराहे पर टैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत, ड्राइवर अरेस्ट

वाराणसी. मडुवाडीह चौराहे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक टैंकर ने साइकिल सवार युवक को कुचल डाला. साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होते ही चौराहे पर अफरा तफरी मच गई. राहगीरों ने मडुवाडीह थाने में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर टैंकर को कब्जे में ले लिया. साथ ही युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक की पहचान सरहरी, थाना लोहता निवासी 22 वर्षीय सुधीर पटेल के रूप में हुई है. मडुवाडीह थानेदार राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सुधीर रेड सिग्नल होने पर लहरतारा मडुवाडीह मार्ग पर चौराहे पर टैंकर संख्या यूपी 62 बीटी 6869 के बांये तरफ रुका हुआ था. ग्रीन सिग्नल होते ही जैसे ही टैंकर ककरमत्ता रोड के लिए आगे बढ़ा सुधीर मडुवाडीह थाने की तरफ टैंकर को ओवरटेक करके अचानक से साइकिल से आगे बढ़ने लगा और टैंकर की चपेट में आ गया.

सोता रहा परिवार, सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर चोर ने उड़ाए लाखों के नकदी व जेवरात

टैंकर की चपेट में आते ही साइकिल सवार सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई. सुधीर के एक्सीडेंट की खराब परजनों तक पहुंचाई गई तो मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां का रो रो कर बुरा हाल है. 22 साल की ही उम्र में सुधीर को अपनी जिंदगी से अलविदा कहना पड़ा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें