वाराणसी : नगर निगम द्वारा जर्जर भवन गिराने का फैसला, सोमवार से होगा ध्वस्तीकरण
- वाराणसी में इस समय मकानों का सर्वे चल रहा है. इस सर्वे में जर्जर पाए जाने वाले मकानों को गिरानी की योजना बनाई जा रही है. सर्वे की रिपोर्ट शनिवार तक मिलने की संभावना है.

वाराणसी. वाराणसी नगर निगम ने जर्जर भवन गिराने का बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि इस समय क्षेत्र के सभी मकानों का सर्वे जारी है. जिसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है. सोमवार से शहर के सभी जर्जर भवन गिराने का काम शुरू कर दिया जाएगा. नगर निगम द्वारा इसकी पूरी कार्ययोजना बना ली गई है. जर्जर भवनों को प्रशासनिक स्तर पर भी जांचा जा रहा है. रिपोर्ट आते ही जर्जर भवनों को गिराने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
नगर निगम के मुख्य अभियंता सूरज पाल सिंह इस मामले में कहते हैं कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से सोमवार तक जर्जर भवन गिराने का काम शुरू हो जाएगा. शनिवार तक सर्वे रिपोर्ट आ जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही जर्जर भवनों को गिराने का काम शुरू किया जाएगा. सर्वे के दौरान जर्जर भवनों के साथ साथ मकान मालिक और किरायदारों के बीच चल रहे विवादों को भी जांचा जा रहा है क्योंकि एक अधिकारी अनुसार कुछ लोग जर्जर भवन घोषित कराके किराएदारों से मकान खाली कराने की फिराक में लगे हैं.
कोरोना संक्रमण कम होने पर वापस काम पर लौट रहे लोग, ट्रेनों में वेटिंग
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, बनारस के वासी नगर निगम से यह अपील भी कर रहे हैं इस सर्वे के दौरान उनके मकानों को जर्जर घोषित कर दिया जाए. कुछ गलती न हो पाए इसलिए पुरानी सूची से इनका सत्यापन कराया जा रहा है. इसके आधार पर ही नई सूची तैयार की जाएगी. फिलहाल नगर निगम यह कार्य सफलतापूर्वक कराने में लगा है. जर्जर भवनों को गिराने का काम विशेषज्ञों की निगरानी में किया जाएगा. साथ ही साथ इंजियरिंग विभाग भवनों को गिराने के प्रयोग होने वाले संसाधनों का प्रबंध करने का काम सौंपा गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी में टॉयकैथॉन 2021: खिलौने बनाएं और जीतें 50 लाख तक इनाम, जानें
ड्यूटी पर थे वाराणसी पुलिस के सिपाही, तब भी हो गई शराब तस्करी, तीन सस्पेंड
वाराणसी: मीटिंग कर रहे थे CM योगी, पास में महिला से छिन गई थी चैन, अब तीन अरेस्ट