वाराणसी में जाम से निजात दिलाने को नगर निगम ने अवैध कब्जों पर चलाई जेसीबी
- लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर निगम और लंका पुलिस ने चलाया अभियान. सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानों पर जेसीबी चलवाया. अवैध रूप से सड़क पर पार्किंग बनाकर खड़ी की गई गाड़ियों का चालान काटा. दुकानदारों को भी दुकान को सामने गाड़ी न खड़ा करवाने की हिदायत दी.
वाराणसी. लंका थानाक्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमणकारियों के कारण लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम ने पुलिस की मदद से अभियान चलाया. जिसमें लंका रविदास गेट से लेकर मालवीय चौराहा से नरिया मार्ग पर टीम ने अवैध रूप से कब्जा किये दुकानदारों पर कार्रवाई की. जिसके चलते कुछ देर काफी अफरा तफरी का महौल रहा. पटरी दुकानदार अपना सामान लेकर भागते नजर आए. पक्की दुकान वाले भी जल्दी जल्दी अपना सामान समेटने में लग गए.
बीएचयू अस्पताल गेट के सामने नाले के ऊपर लगे कुछ ठेले खोमचों की दुकान को उठाकर नगर निगन ने अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही सड़क पर अवैध पार्किंग बनाए खड़े एम्बुलेंस व गाड़ियों को भगाया गया. अस्पताल के छोटे गेट पर दवाई की दुकानों के सामने खडी गाड़ियों का चालान काटा गया. साथ मेडिकल स्टोर मालिकों को ये हिदायत दी कि यदि अगली बार इस तरह की पार्किंग दिखी तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. माधव मार्केट की दुकानों के आगे अवैध रूप से लगे टीन शेड को जेसीबी ने ध्वस्त किया. दुकानों के सामने कब्जा करके बनाई गई भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया. वी टू मॉल के सामने अम्बेसिया की तरफ पटरी पर अवैध रूप से कमरा बनाकर चल रहे फास्ट फूड कॉर्नर पर भी जेसीबी चलवाया गया.
बैन के बावजूद वाराणसी एयरपोर्ट के रास्त में धड़ल्ले से चल रही है मांस-मछली की दुकानें
कार्रवाई के दौरान नगर निगम भेलपुर के जोनल अधिकारी जगदीश यादव नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ इंस्पेक्टर लंका महेश पाण्डेय मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी और पुलिस बल भी शामिल रहा. नगर निगम ने दुकानदारों को दुकान के भीतर सामान रखने की हिदायत दी है. यदि अगली बार सामान सड़क पर मिलता है तो चालान के साथ उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही रविदास गेट के पास पटरी कब्जा कर फल की दुकान लगाए हुए फल विक्रेताओं को खदेड़ा गया.
अन्य खबरें
वाराणसी: पैसा डबल करने वाले अवेसम और कासिता ग्रुप के खिलाफ वारंट जारी
वाराणसी सहित 12 जिलों में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा में छोड़ी जाएंगी 15 लाख मछलियां