नकाब लगाकर चोरी करने वाले दो लोग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

Uttam Kumar, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 3:36 PM IST
  • शुक्रवार देर रात वाराणसी के मुर्दाहा चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते दो दिन पहले नकाब पहनकर मुहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस को दोनों के पास से चोरी की गई 3000 रुपये नकद और कपड़ा मिला है.  
प्रतिकात्मक फोटो.

वाराणसी. शुक्रवार देर रात वाराणसी के मुर्दाहा पुलिस चौकी ने बीते दो दिन पहले नकाब पहनकर मुहल्ले में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार देर रात गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर चोरी के समान के साथ जन विकास समिति के पास खड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दोनों के पास से चोरी की गई  3000 रुपये नकद और कपड़ा बरामद किया है. 

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तिओ की आशंका में वाहनों चेकिंग कर रही थी.तभी मुर्दाहा चौकी में पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में पिछले दिनों हुए चोरी का सामान लेकर दो चोर जन विकास समिति के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही मुर्दाहा चौकी प्रभारी इंदु कांत पाण्डेय अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँच गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरो को चोरी के सामान के साथ पकड़ कर थाने ले आयी. 

वाराणसी: लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है कि उक्त सामान 13 तारीख को मुर्दाहा निवासिनी भानमति के घर से चुराया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान आर्यन चौबे उर्फ सिद्दू और मुर्दाहा निवासी विजय राजभर  बताया है. पुलिस ने दोनों के पास से 3000 नकद सहित एक अटैची,साड़ी, और चूड़ी बरामद किया है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी इंदुकान्त पाण्डेय हेड कंसेटबल रण बहादुर,  मुरारी यादव, दिनेश यादव शामिल थे. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें