PHC में 70 साल के बुजुर्ग के साथ असंवेदनशीलता, तड़पता रहा लेकिन नहीं मिला इलाज

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 5:50 PM IST
वाराणसी के पीएचसी में सड़क दुर्घटना के बाद प्राथमिक इलाज के लिए पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ असंवेदनशीलता बरती गई. बुजुर्ग को पीएचसी में प्राथमिक इलाज नहीं मिला. उनके साथी उन्हें अस्पताल ले गए इसके बाद उनका इलाज हो सका.
वाराणसी विद्यापीठ स्थित पीएचसी में प्राथमिक इलाज न मिलने पर बुजुर्ग को ले जाता सहकर्मी 

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित विद्यापीठ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार को स्वास्थ्यकर्मियों की असंवेदनशीलता का एक मामला सामने आया है. आज सुबह मोपेड सवार नगवा निवासी छन्नूलाल नामक बुजुर्ग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. घायल बुजुर्ग लहुलुहान होकर प्राथमिक इलाज के लिए सुबह करीब 10:30 बजे किसी तरह पीएचसी पहुंचे थे.  वहां किसी ने भी उनकी सुध न ली. लहुलुहान बुजुर्ग की हालत इतनी खराब थी कि वह पीएचसी के मेन गेट पर ही गिर गए. 

बुजुर्ग का आरोप है कि मदद की गुहार लगाने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी उन्हें देखते रहे लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा. इस बीच बुजुर्ग के साथ दुर्घटना होने की सूचना पाकर बुजुर्ग के साथी पीएचसी पहुंच गए. इसके बाद वे जल्द ही उन्हें अस्पताल ले गए और तब कहीं जाकर उनका प्राथमिक इलाज हो सका. 

श्री राम मंदिर निर्माण को काशी से 22 करोड़ रुपए धन संग्रह करने का लक्ष्य

आपको बता दें कि बुजुर्ग शिवदासपुर की एक निजी कंपनी में काम करते हैं और वह सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे. इस बीच अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया था. गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों के साथ असंवेदनशीलता बरतने के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार को इन सभी मामलों को गंभीरता से लेने की जरुरत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें