वाराणसी: पिशाच मोचन लूट केस में खुलासा, एसी मैकेनिक निकला लुटेरा, गिरफ्तार
- वाराणसी के 22 सितंबर को पिशाच मोचन में हुई लूट की घटना में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि एसी मैकेनिक ने ही हेल्पर और दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

वाराणसी. वाराणसी के 22 सितंबर को पिशाच मोचन में हुई लूट की घटना पर बड़ा खुलासा हुआ है. एसपी सिटी ने सिगरा थाना में लूट की घटना के बारे में खुलासा किया. मई महीने में एसी ठीक करने के लिए हेल्पर के साथ आरोपित गया था.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का पिशाच मोचन मुहल्ले में अक्सर आना-जाना था. इसी दौरान उसने लूट की योजना बनाई. योजना के अनुसार एसी मैकेनिक ने हेल्पर और दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि लूट का माल खरीदने वाले सर्राफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
वाराणसी: ग्यारह सूत्री माँगों को लेकर 24 घंटे उपवास पर बैठेंगे शिक्षक
पुलिस ने बताया कि आरोपित एसी मैकेनिक आदमपुर का निवासी है. वैभव गुप्ता इसका हेल्पर है. मोमो बेचने वाला चौहट्टा लाल खां सूरज नगर का निवासी है. मो. आजम तेलियानाला का रहने वाला है. वहीं, सर्राफ महमूद आलम घुघराली गली का निवासी हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: ग्यारह सूत्री माँगों को लेकर 24 घंटे उपवास पर बैठेंगे शिक्षक
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
वाराणसी: पशु तस्करी के आरोप में मुख्य आरक्षी सस्पेंड, दो दरोगा के खिलाफ जांच